सेंधवा(मध्यप्रदेश)। देवी की आराधना के कई आयाम है। कई भक्त सहज-सरल तरीके से उपासना करते हैं, तो कुछ साधना का कठोर रूप अपनाते हैं। आस्था के साथ की गई आराधना से मां भक्तों के मन की मुराद पूरी करती है। देवी देश-दुनिया में कई जगहों पर विराजमान है और अपने भक्तों को दर्शन देकर उनकी मनोकामनाओं को पूरा करती है। मध्य प्रदेश में महाराष्ट्र की सीमा पर सेंधवा के निकट मंदिर में माता अपनी सौम्यता के साथ बिजासन रूप में विराजमान है।
150 साल पहले हुई थी माता की स्थापना-
Comment Now