नई दिल्ली। मंगलवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार की कमजोरी के साथ शुरुआत देखने को मिल रही है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 88 अंक गिरकर 32834 के स्तर पर और निफ्टी 30 अंक की गिरावट के साथ 10066 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.60 फीसद और स्मॉलकैप में 0.62 फीसद की कमजोरी देखने को मिल रही है।
वैश्विक बाजारों में बिकवाली -
सुबह करीब 9.30 बजे तमाम एशियाई बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। जापान का इंडेक्स निक्केई 0.80 फीसद टूटकर 21308 के स्तर पर है। वहीं शंघाई 8.43 अंक की गिरावट के साथ 3270 के स्तर पर और हैंगसैंग 186 अंक की बिकवाली के साथ 31327 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा तायवान का इंडेक्स कोस्पी 9.34 अंक की गिरावट के साथ 2465 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एशियाई बाजारों में छाई इस बिकवाली की वजह अमेरिकी बाजार में आई गिरावट है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 1.35 फीसद की कमजोरी के साथ 24610 के स्तर पर, एसएंडपी500 1.42 फीसद की कमजोरी के साथ 2712 ेक स्तर पर और नैस्डैक 1.84 फीसद की कमजोरी के साथ 7344 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।
मेटल शेयर्स में बिकवाली -
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा बिकवाली मेटल शेयर्स में देखने को मिल रही है। बैंक (0.46 फीसद), ऑटो (0.25 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.39 फीसद), एफएमसीजी (0.28 फीसद), आईटी (0.29 फीसद), फार्मा (0.48 फीसद) और रियल्टी (0.83 फीसद) की कमजोरी देखने को मिली है।
सिप्ला टॉप लूजर -
निफ्टी में शुमार शेयर्स की बात करें 16 हरे निशान में और 34 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी इंफ्राटेल, गेल, बजाज ऑटो, इंफोसिस और बॉश लिमिटेड के शेयर्स में देखने को मिल रही है। वहीं, गिरावट सिप्ला, एक्सिस बैंक, कोल इंडिया, हिंडाल्को और कोटक बैंक के शेयर्स में है।
Comment Now