Thursday, 22nd May 2025

Box Office : 'रेड' ने पीछे किया 'पैड मैन' को, 2018 का दूसरा बड़ा वीकेंड

Tue, Mar 20, 2018 5:38 PM

अजय देवगन की 'रेड' तेज कमाई के मामले में बढ़िया कर रही है। 2018 में रिलीज हुई फिल्मों में सिर्फ 'पद्मावत' ही एेसी थी जो अपने पहले वीकेंड पर (शुरुआती तीन दिनों में) 'रेड' से ज्यादा कमा पाई।

'रेड' ने वीकेंड पर 41.01 करोड़ की कमाई की है। 'पैड मैन' इससे पिछड़ गई है। अक्षय कुमार की फिल्म ने 40.05 करोड़ रुपए अपनी पहले तीन दिनों में कमाए थे।

चौथे नंबर पर 100 करोड़ रुपए कमाने वाली 'सोनू के टीटू की स्वीटी' है। जिसने शुरुआती तीन दिनों में 26 करोड़ कमाए थे।

बता दें कि शुक्रवार को अजय देवगन की इस फिल्म ने 10.04 करोड़ की कमाई की थी। शनिवार को यह बढ़कर 13.86 करोड़ हो गई। संडे को इसने लंबी कूद लगाई और 17.11 करोड़ जेब में कर लिए।

फिल्म को मिले-जुले रिव्यू मिले हैं। इनमें कहा जा रहा है कि ये फिल्म अजय देवगन के लिए नहीं, सौरभ शुक्ला के लिए देखी जानी चाहिए।

 

इसे 3400 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। 100 करोड़ की कमाई के कयास अभी लगाना जल्दबाजी होगी। वैसे अजय की पिछली फिल्म 'गोलमाल अगेन' ने 200 करोड़ से ज्यादा धंधा किया था इसलिए 'रेड' से उम्मीदें हैं, हालांकि ये अलग जॉनर की फिल्म है। इस तरह की फिल्मों से जबरदस्त ओपनिंग की उम्मीद नहीं की जा सकती क्योंकि एेसी फिल्मों को हर तरह के लोग पहले ही देखने नहीं आते हैं। फिर भी 'रेड' में अच्छी भीड़ है।

राजकुमार गुप्ता नामी निर्देशक हैं, ये उनका पहला घोर कमर्शियल प्रयास है। अगर इसे कमाई के मामले में अजय देवगन की टॉप टेन फिल्मों में शामिल होना है तो काफी दम मारना होगा क्योंकि अजय की दसवीं फिल्म की कमाई ही 76 करोड़ है। 76 करोड़ कमाने वाली अजय की फिल्म 'दृश्यम' थी जो 2015 में रिलीज हुई थी। इस लिस्ट में टॉप पर है पिछले साल रिलीज हुई 'गोलमाल अगेन' जिसने 205.72 करोड़ रुपए कमाए थे।

'रेड' में अजय इनकम टैक्स ऑफिसर बने हैं और उनकी भ्रष्टाचार के विरुद्ध मुहिम है। 'नो वन किल्ड जेसिका' और 'आमिर' जैसी फिल्म बनाने वाले निर्देशक राजकुमार गुप्ता की ये फिल्म 1981 में उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में हुई एक सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म के ट्रेलर में अजय का वही इंटेंस लुक दिख रहा है, जो इससे पहले 'गंगाजल' में देखा गया था।

फिल्म 'रेड' (Raid) में रोमांस का भी स्कोप है और इसी कारण इलियाना डिक्रूज़, अजय की पत्नी के किरदार में हैं। फिल्म सौरभ शुक्ला और अमित सयाल का भी अहम् रोल है। इस फिल्म की कहानी 'पिंक' जैसी बेहतरीन फिल्म के राइटर रितेश शाह ने लिखी है जबकि कुमार मंगत पाठक और भूषण कुमार इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery