Saturday, 24th May 2025

मैं केस सुलझाना चाहता हूं, गलत आरोप लगाकर भारत में मेरा बिजनेस बंद किया जा रहा है: CBI से मेहुल चौकसी

Tue, Mar 20, 2018 5:18 PM

नई दिल्ली. पीएनबी घोटाले के दो मुख्य आरोपियों में से एक मेहुल चौकसी ने एक बार फिर सीबीआई के नोटिस का जवाब दिया है। मेहुल ने मंगलवार को सीबीआई से कहा, "मैं विदेश में अपना बिजनेस जमाने में लगा हूं। मैं मामले को सुलझाना भी चाहता हूं लेकिन गलत आरोपों के चलते भारत में मेरा बिजनेस बंद किया जा रहा है।" बता दें कि मेहुल चौकसी और उसका भांजा नीरव मोदी 12,672 करोड़ के पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी हैं। इससे पहले 9 मार्च को गीतांजलि ग्रुप के मालिक मेहुल चौकसी ने सीबीआई को 7 पन्नों का लेटर लिखा था। इसमें चौकसी ने कहा कि खराब हेल्थ और पासपोर्ट रद्द किए जाने से अब भारत लौटना मुमकिन नहीं है।

 


मेहुल ने सीबीआई से और क्या कहा?
- न्यूज एजेंसी के मुताबिक मेहुल ने सीबीआई से कहा, "तबीयत खराब होने की वजह से मैं भारत की यात्रा नहीं कर सकता।"
- "ये भी कहना चाहता हूं कि मैं जांच में सहयोग के लिए तैयार हूं। लेकिन न तो मुझे कोई मदद मिल रही है और न ही मेरे पास किसी तरह की सूचना है। कई एजेंसियां मेरे खिलाफ अभियान छेडे़ हुए हैं। ये कतई सही नहीं है।"
- "मैं विदेश में हूं। पहले भी मैं कई नोटिस का जवाब दे चुका हूं। आश्चर्य की बात है कि मुद्दा अभी भी जस का तस बना हुआ है। मुझे अपनी सुरक्षा की चिंता है। मीडिया भी अपनी तरह से ट्रायल चला रहा है और हर बात को बढ़ा-चढ़ाकर दिखा रहा है।"
- "रीजनल पासपोर्ट ऑफिस मुझसे किसी भी तरह संपर्क नहीं कर रहा। मेरा पासपोर्ट पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है। मैं आपका सम्मान करता हूं और भरोसा दिलाता हूं कि किसी भी तरह का बहाना नहीं बना रहा।"

कैसे मैं भारत की सुरक्षा के लिए खतरा हूं
- पहले के अपने लेटर में मेहुल ने लिखा था, ''मैं कारोबार के सिलसिले में विदेश यात्रा पर हूं, जो मनी लॉन्ड्रिंग की एफआईआर दर्ज होने से पहले ही शुरू हो गई थी। अब पासपोर्ट रद्द हो जाने की वजह से मेरे लिए भारत लौटना असंभव है। पूछना चाहता हूं कि मैं कैसे भारत की सुरक्षा के लिए खतरा हूं? इस बारे में मुंबई के पासपोर्ट ऑफिस ने मुझे कोई वजह नहीं बताई।''
- ''मैं अपनी हेल्थ और अच्छे होने को लेकर परेशान हूं क्योंकि मुझे डर है कि भारत में मुझे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके बाद सरकारी अस्पतालों में मुझे बेहतर इलाज नहीं मिलेगा। जेल में बंद किसी आरोपी को उसकी पसंद का डॉक्टर नहीं मिलता। फिलहाल, मेरी हालत ऐसी नहीं है कि अगले 4 से 6 महीने ट्रैवल कर पाऊं।''
- चौकसी ने आगे लिखा, ''जांच एजेंसियों ने मेरी प्रॉपर्टी और बैंक खाते सीज कर दिए। भारत में सभी ऑफिस बंद होने से बिजनेस पर चौपट हो गया। एजेंसियों ने पहले से तय सोच के मुताबिक, मेरे खिलाफ कानून का गलत इस्तेमाल किया। मुझे इंसाफ के लिए आजादी से मुकदमा लड़ने का मौका मिले।''

क्या है पीएनबी घोटाला?
- पीएनबी ने पिछले महीने सेबी और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को 11,421 करोड़ रुपए के घोटाले के जानकारी दी। घोटाला मुंबई की ब्रेडी हाउस ब्रांच में हुआ। 2011 से 2018 के बीच हजारों करोड़ की रकम 297 फर्जी लेटर ऑफ अंडरटेकिंग (LoUs) के जरिए विदेशी अकाउंट्स में ट्रांसफर की गई। इस मामले में सीबीआई ने पहली एफआईआर 14 फरवरी को दर्ज किया था।
- पीएनबी ने हाल ही में सीबीआई को बैंक में 1300 करोड़ के नए फ्रॉड की जानकारी दी थी। यह मेहुल चौकसी की कंपनी गीतांजलि जेम्स से जुड़ा है। इस तरह पीएनबी फ्रॉड 11,421 से बढ़कर 12,672 करोड़ हो गया है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery