मुंबई. रेलवे में नौकरी की मांग को लेकर छात्रों की भीड़ ने मंगलवार को प्रदर्शन शुरू कर दिया। सुबह 7 बजे से ही सैकड़ों छात्रों ने माटुंगा और दादर स्टेशन के बीच रेल पटरियों पर कब्जा कर लिया था। इसके चलते लोकल और एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर करने वाले लाखों यात्रियों को करीब 3 घंटे तक परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि, रेलवे अधिकारियों और छात्रों की बातचीत के बाद ट्रेनों का संचालन दोबारा शुरू हो गया है।
पुलिस पर हुई पत्थरबाजी
- एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक, छात्रों को पटरियों से हटाने के लिए पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज भी किया। हालांकि, जवाब में छात्रों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इसमें 5 छात्र और दो पुलिसवाले जख्मी हो गए।
- हालांकि, रेलवे और पुलिस के कुछ बड़े अधिकारी मौके पर छात्रों से बातचीत करने पहुंच गए, जिससे स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया।
छात्रों की रेलमंत्री से मिलने की मांग
- छात्र अपने हाथों में पोस्टर लेकर रेलवे के खिलाफ नारे लगा रहे हैं। उनकी मांग है कि सरकार उन्हें नौकरी दे।
- प्रदर्शन करने वाले छात्रों का कहना है कि रेलवे में पिछले 4 सालों से कोई भर्ती नहीं हुई हैं। एक छात्र ने कहा, “रेलवे की देरी की वजह से अबतक करीब 10 लोग सुसाइड कर चुके हैं। हम ऐसा कतई नहीं होने देंगे।”
- वहीं एक और छात्र ने कहा, “हम यहां से तबतक नहीं हिलेंगे जबतक खुद रेलमंत्री पीयूष गोयल हमसे नहीं मिलते। हम इससे पहले डीआरएम से भी मिल चुके हैं, लेकिन उन्होंने भी हमारी बात नहीं सुनी।”
ट्रैक खाली कराना प्राथमिकता
- सेंट्रल रेलवे के चीफ पीआरओ (पब्लिक रिलेशन ऑफिसर) सुनील उदासी ने बताया कि मुंबई पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ के जवान छात्रों से बात कर रहे हैं। ट्रैक्स को खाली कराना और ट्रेनों की आवाजाही शुरू करना हमारा पहला मकसद है।
Comment Now