Saturday, 24th May 2025

योगी सरकार का एक साल पूरा, CM बोले गुंडाराज खत्म किया

Mon, Mar 19, 2018 7:49 PM

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने के मौके पर मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार के कामों के बारे में बताया। सरकार की पहली सालगिरह का जश्न राजधानी लखनऊ में हो रहा है। योगी सरकार ने नया स्लोगन 'एक साल नई मिसाल' का नारा दिया है।

इसके लिए सरकार ने लोकभवन में कार्यक्रम का आयोजन किया। सीएम योगी आदित्यनाथ और गवर्नर राम नाईक ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश गुंडागर्दी चरम पर थी। एक साल पहले यूपी में जंगलराज कायम था, जिसे खत्म किया गया।

प्रदेश में विभाजनकारी ताकतें सक्रिय थीं। यूपी को परिवारवाद, जातिवाद से मुक्त किया। यूपी में निवेश का माहौल बना। एक साल पहले सरकार का खजाना खाली था। किसानों के कर्ज को माफ किया गया। सरकार के फिजूलखर्ची को कम किया। समाज के हर तबके तक हम पहुंचे आखिरी व्यक्ति तक लाभ पहुंचाया।

भ्रष्टाचार, विकास, गड्ढामुक्त सड़क, शिक्षा, कृषि, रोजगार, आवास, स्वास्थ्य और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में सरकार ने काफी काम किया है। नकल माफिया पर लगाम कसी गई है, बिना नकल के परीक्षा कराने की कोशिश की गई।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery