रायगढ़. माता की भक्ति व विशेष उपासना करने का पर्व चैत्र नवरात्रि रविवार को देवी मंदिरों में धूम धाम और हर्षोल्लास के साथ शुरू हो गई। इस अवसर में शहर के सभी देवी मंदिरों में बड़ी संख्या में मनोकामना ज्योत प्रज्वलित किए गए हैं।
इस वर्ष चैत्र नवरात्रि लगातार चौथी बार 8 दिनों की पड़ रही है। जिसमें सप्तमी और अष्टमी एक ही दिन पड़ेगे। ऐसा माना जाता है कि चैत्र नवरात्र के समय माता नव दुर्गा प्रखर रूप में होती है और श्रद्धा और विश्वास केसाथ विधि विधान पूर्वक की गई पूजा अर्चना से तत्काल प्रसन्न होकर भक्तों को मनोवांछित फल प्रदान करती है। हर बार की तरह इस बार भी शहर के देवी मंदिरों में रायगढ़ की देवी माने जाने वाली बुढ़ी मांई मंदिर, मां बुढ़ी माई समलाई मंदिर, राजापारा स्थित समलाई मंदिर, अनाथलय दुर्गा मंदिर, सती मांई मंदिर, बंजारी मंदिर, महमाया मंदिर उर्दना, काली मंदिर मधुबन, सेठी नगर स्थित दुर्गा मंदिर, शहीद चौक स्थित जगदंबा मंदिर, बस स्टैण्ड स्थित दुर्गा मंदिर, पंडरीपानी स्थित कैलाशपति धाम, कोसमनारा स्थित दुर्गा मंदिर तथा चंद्रपुर स्थित ऐतिहासिक शक्तिपीठ चंद्रहासिनी मंदिर में हजारों की संख्या में मनोकामना दीप प्रज्वलित किए गए हैं। जहां नवरात्रि के पहले दिन सुबह से ही श्रद्धालु भक्तों विशेषकर महिलाओं व बच्चों का तांता लगा रहा। लोगों ने बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचकर मां भगवती के प्रथम रूप की पूजा अर्चना की और मनोकामना के साथ उनसे आशीर्वाद मांगा। दर्शन लाभ का यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा। इन देवी मंदिरों में आने वाले 8 दिनों तक देवी दुर्गा के दर्शन के लिए चहल-पहल रहेगी। चैत्र नवरात्रि के अवसर पर शहर के सभी शक्ति स्थलों में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतार लग गई थी। यहां आगामी 8 दिनों तक माता के जयकारे गूजेंगे।
लोचन नगर दुर्गा मंदिर में नवरात्र की धूम
लोचन नगर सांई मंदिर परिसर स्थित दुर्गा मंदिर में चैत्र नवरात्र की पहले दिन मां दुर्गा की विधिवत पूजा अर्चना के साथ पूजा की शुरूआत की गई। लोचन नगर विकास समिति द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी चैत्र नवरात्र पर रविवार को पहले दिन दुर्गा मंदिर में सुबह से ही मोहल्ले वासियो ने मां दुर्गा के मूर्ति को नव श्रृंगार किए तथा पूजा अर्चना कर माँ दुर्गा की आराधना की। शाम को महिला मंडल द्वारा माता की पूजा गीत के साथ विशेष भजन का आयोजन किया गया, जो पूरे नौ दिनों किया जाता है। मंदिर परिसर को भव्य लाइट से सजाया गया है। जिससे पूरा परिसर शाम को जगमगा उठता है, अंतिम दिन महाभण्डारे का आयोजन किया जाता है।
Comment Now