Thursday, 22nd May 2025

नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे ठेकेदार की हत्या कर दी, वाहनों में लगाया आग

Mon, Mar 19, 2018 7:17 PM

बीजापुर।धुर नक्सल इलाका बीजापुर में एक बार फिर नक्सलियों के उत्पात की घटना सामने आई है। नक्सलियों ने तुमनार से कोइटपाल के बीच बनाई जा रही पीएमजीएसवाय सड़क के निर्माण में बाधा पहुंचाने के लिए वाहन को जलाकर खाक कर दिया है और ठेकेदार का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी है।

 

- पुलिस सूत्रों के मुताबिक नक्सलियों ने रविवार की 12 बजे के आसपास बीजापुर से 8 किमी दूर तुमनार से कोइटपाल के बीच बन रही सड़क के निर्माण कार्य में लगे दो जेसीबी, दो अजाक्स मशीनों को आग के हवाले कर दिया।

- नक्सली यहीं तक नहीं रुके। वे कुरुद के रहने वाले सड़क निर्माण ठेकेदार को पहले बंधक बना लिया फिर उसकी निर्मम हत्या कर दी।

- वे ठेकेदार का शव वहीं फेंककर चले गए। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। नक्सलियों ने लोगों में दशहत फैलाने के लिए ही इस घटना को अंजाम दिया है ताकि सड़क निर्माण के काम में कोई आगे न आए।

- घटना के बाद सोमवार को बीजापुर एसपी और कलेक्टर भी पहुंच चुके हैं।

- माओवादियों ने चेतावनी भरा लेअर भी छोड़ा है जिसमें लिखा है कि कोई भी सड़क निर्माण कार्य में न लगे नहीं तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

- नक्सलियों ने आगाह किया कि कोई और काम करिए पर इस इलाके में सड़क निर्माण का काम मत करिए।

- घटना में 8-10 नक्सलियों के होने की सूचना आ रही है। मृतक ठेकेदार का नाम विशाल ठाकुर है जो महासमुंद जिले का रहने वाला है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery