'पद्मावत' की हिंदी संस्करण तो 300 करोड़ छू नहीं पाया, अब निर्माताओं ने इसमें तमिल, तेलुगु की कमाई भी इसमें जोड़ ली है। इस मिली-जुली कमाई के दम पर ये फिल्म 300 करोड़ पार हो गई है और मेकर्स ने इसकी खुशी भी कुछ नए पोस्टर्स जारी करके मना ली है।
यह सुपरहिट रही और कुछ थिएटर्स में तो अभी भी चल रही है। मल्टीप्लेक्स भी दिन में एक-दो शो चला रहे हैं। इस वजह से अब कमाई बेहद कम हो गई है।
इसे पहले हफ्ते 166.50 करोड़ रुपए मिले और दूसरे हफ्ते में 69.50 करोड़ रुपए हासिल हुए। तीसरे हफ्ते की इसकी कमाई करीब 32 करोड़ रुपए रही थी। अब चौथे हफ्ते में कमाई 14.03 करोड़ रुपए रही है। पांचवे में 7.54 करोड़, छठे में 6.98 करोड़ और सातवें में 3.82 करोड़ रुपए इसने कमाए।
टिकट खिड़की पर भंसाली और रणवीर का यह नया रिकॉर्ड है। तमाम विवादों और रोक के बावजूद फिल्म अच्छा कमा रही है। दो साल पहले रिलीज हुई दीपिका-रणवीर-भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' की कुल कमाई 188 करोड़ रुपए थी।
करीब दो घंटे 43 मिनट की 'पद्मावत', जायसी के आधार और भंसाली की सिनेमेटिक सोच का मिश्रण मानी जा रही है। भंसाली, मैग्नम-ओपस बनाते हैं तो उसके लिए बजट भी बहुत बड़ा चाहिए। इसका बजट भी 200 करोड़ के करीब था।
Comment Now