Sunday, 25th May 2025

महाकाल मंदिर में वीआईपी द्वार की छत का प्लास्टर गिरा, बचे दर्शनार्थी

Fri, Mar 16, 2018 7:13 PM

उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर के वीआईपी 6 नंबर द्वार से जाने वाले दर्शनार्थियों के ऊपर पुरानी छत का प्लास्टर निकलकर गिर गया। इस दौरान दर्शनार्थी वहां से दूर हट गए, नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता। प्लास्टर गिरने की सूचना जैसे ही मंदिर समिति को मिली पूरे मंदिर में हलचल मच गई। इसके बाद वीआईपी द्वार पर पुलिस ने बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया, ताकि उस रास्ते से कोई भी प्रवेश ना कर सके। जानकारी के मुताबिक जहां जिस गेट से प्लास्टर गिरा है वह पुराना है।

घटना के वक्त वहां मौजूद लोग घबरा गए थे, इस दौरान बाहर खड़े सुरक्षाकर्मी दौड़कर तुरंत वहां पहुंचे और दर्शनार्थियों को वहा से निकाला। मंदिर प्रशासन ने तुरंत एक्शन लेते हुए पुरान प्लास्टर को हटाकर नया लगवाने का काम शुरू करवा दिया है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery