Friday, 23rd May 2025

US ने 19 रूसियों और पांच संगठनों पर लगाई रोक

Fri, Mar 16, 2018 5:04 PM

वाशिंगटन। अमेरिका ने रूस के 19 व्यक्तियों और पांच समूहों पर प्रतिबंध लगा दिया है। प्रतिबंधित समूहों में रूस का खुफिया संगठन एफएसबी और जीआरयू भी शामिल है। प्रतिबंधित लोग और संगठन अमेरिकी नागरिकों, संस्थाओं और कंपनियों से किसी तरह का संबंध नहीं रख सकेंगे। अमेरिका ने यह कार्रवाई 2016 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में नतीजे प्रभावित करने के लिए रूसी हस्तक्षेप और साइबर अटैक की घटनाओं के लिए की है।

अमेरिका के वित्त मंत्री स्टीव नूचिन ने कहा कि यह कार्रवाई रूसी सरकार के अधिकारियों और साइबर अटैक करने वाले गिरोहों की अराजकता पैदा करने वाली गतिविधियों के चलते की गई है। ये प्रतिबंध कितने दिनों के लिए लागू किए गए हैं, वित्त मंत्रालय ने इसे स्पष्ट नहीं किया है। नूचिन ने कहा कि जिन लोगों पर प्रतिबंध लगाए गए हैं उनके अमेरिकी आर्थिक तंत्र में घुसपैठ करने की आशंका थी। कहा, यह कार्रवाई रूसी नागरिकों की द्वेषपूर्ण ऑनलाइन गतिविधियों को देखते हुए की गई है। इन्हीं गतिविधियों का नतीजा था कि राष्ट्रपति चुनाव में हस्तक्षेप किया गया और महत्वपूर्ण स्थलों के साइबर ढांचे पर हमले की कोशिश की गईं।

अमेरिकी एजेंसियों का मानना है कि 2016 के चुनाव में रूस ने बाकायदा दुष्प्रचार और साइबर अटैक के जरिये परिणाम प्रभावित किया। चुनाव में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पक्ष लिया गया। हालांकि रूस ने अमेरिकी चुनाव में अपनी किसी नकारात्मक भूमिका से इन्कार किया है। चुनाव के बाद हस्तक्षेप की खुफिया रिपोर्ट मिलने पर तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने तीन दर्जन से ज्यादा रूसी राजनयिकों को देश से बाहर जाने का आदेश भी दिया था।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery