Thursday, 22nd May 2025

Indigo और Go Air ने रद्द् की 488 व 138 उड़ानें

Fri, Mar 16, 2018 4:47 PM

मुंबई। खराब पीडब्ल्यू इंजन वाले ए-320 नियो श्रेणी के कई विमानों को उड़ान से हटाने का खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ सकता है। विमानों की कमी के कारण इंडिगो एवं गो एयर ने इस महीने अपनी 600 से अधिक उड़ानों को रद्द करने का फैसला किया है। इनमें इंडिगो की 488 और गो एयर की 138 उड़ान शामिल है। दोनों विमानन कंपनियां रोजाना औसतन 1200 से अधिक उड़ानों का संचालन करती हैं।

उड़ान रद्द करने के फैसले की जानकारी इंडिगो और गो एयर ने अपनी-अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर दी है। इसमें बताया गया है कि घरेलू उड्डयन बाजार के बड़े हिस्से पर काबिज इंडिगो 15-31 मार्च के बीच अपनी 488 उड़ानों को रद्द करेगी। इसी तरह से गो एयर ने भी 15-22 मार्च के बीच अपनी 138 उड़ाने रद्द करने का निर्णय किया है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि जिन लोगों ने टिकट खरीद लिया है, उन्हें यह दोनों कंपनियां किस तरह से भरपाई या वैकल्पिक उपाय मुहैया कराएंगी।

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को सौंपे उड़ान ब्योरे के अनुसार, इंडिगो 15 से 21 मार्च के बीच अपनी 36 रोजाना उड़ानों का संचालन नहीं करेगी। इसी प्रकार 22 से 24 मार्च के बीच वह अपनी 18 नियमित उड़ानों को रद्द करेगी। इंडिगो ने संकेत दिया है कि विमानन कंपनी 25 से 31 मार्च के बीच अपनी 26 रोजाना उड़ानों का संचालन नहीं करेगी।

इसी प्रकार वाडिया समूह द्वारा नियंत्रित गो एयर ने डीजीसीए को बताया है कि विमानन कंपनी 16 से 24 मार्च के बीच दस गंतव्य तक जाने वाली अपनी 7 रोजाना उड़ानों का संचालन नहीं करेगी। इसके अलावा वह 15 से 22 मार्च के बीच अपनी छह उड़ान सेवाओं को रद्द करेगी। हालांकि दोनों विमानन कंपनियों ने कहा है कि वे टिकट खरीदने वाले यात्रियों को रिफंड या वैकल्पिक उड़ान से सफर करने का प्रस्ताव देंगी। दोनों कंपनियों के पास पी एंड डब्ल्यू इंजन वाले ए-320 नियो श्रेणी के कुल 45 विमान हैं। इनमें से 14 विमानों को डीजीसीए ने उड़ान भरने से रोक दिया है। इनमें अकेले इंडिगो के 11 नियो विमान शामिल हैं।

आइजीआई के टर्मिनल दो से उड़ान भरेंगे स्पाइस जेट के 22 विमान

 

स्पाइस जेट के विमान के जरिये दिल्ली से अहमदाबाद, पटना, पुणे और गोवा सहित सेक्टर सात के गंतव्य को जाने वाले यात्रियों के लिए एक नई खबर है। जहाज पकड़ने के लिए 25 मार्च से उन्हें दिल्ली के आइजीआइ एयरपोर्ट के टर्मिनल दो पर जाना पड़ेगा। स्पाइस जेट एयरलाइन ने टर्मिनल एक से सेक्टर सात के इन जगहों के लिए उड़ान भरने वाले अपने 22 फ्लाइट को टर्मिनल दो पर स्थानांतरित कर दिया है। जबकि बाकी घरेलू उड़ानें टर्मिनल एक से ही रवाना होंगी। स्पाइस जेट के तीन अन्य सेक्टरों के तहत कोच्चि, सूरत और गोरखपुर के लिए उड़ानें शामिल हैं। एयरलाइन ने कहा है कि टर्मिनल एक पर बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए जारी विस्तारीकरण के कार्य को देखते हुए उड़ानों का संचालन स्थल बदलने का निर्णय किया गया है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery