नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा दिए जाने की मांग लेकर केंद्र के विरोध में खड़ी तेलुगु देशम पार्टी ने एनडीए का साथ छोड़ दिया है। इसके साथ ही टीडीपी और एनडीए का साथ छूट गया है। मीडिया से बात करते हुए टीडीपी सांसद थोटा नरसिम्हन ने कहा कि हमारी पार्टी लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाएगी। हमने फैसला ले लिया है और हम एनडीए से अलग हो गए हैं।
मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के दफ्तर द्वारा जारी किए गए बयान में इसकी घोषणा कर दी गई है। इसमें कहा गया है कि एनडीए द्वारा आंध्र प्रदेश के साथ अन्याय किए जाने के बाद टीडीपी ने अपना समर्थन वापिस ले लिया है। मुख्यमंत्री ने यह फैसला पार्टी के पोलित ब्यूरो और संसादों के साथ हुई इमरजेंसी टेलीकॉन्फ्रेंस के बाद लिया है। इसके साथ ही टीडीपी मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी लेकर आएगी।
तेदेपा इससे पहले केंद्रीय कैबिनेट से अपने मंत्रियों के इस्तीफे दिलवा चुकी है। दूसरी तरफ वायआरएस कांग्रेस ने सदन में अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है। इस समय TDP के लोकसभा में 16 सदस्य हैं। वहीं वाईएसआर के 9 लोकसभा सदस्य हैं।
Comment Now