लंदन। पूर्व डबल एजेंट को जहर देने के मामले में रूस को जिम्मेदार ठहराते हुए ब्रिटेन ने बड़ा फैसला लिया है। बुधवार को ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरिजा मे ने रूस के 23 राजनयिकों को एकमुश्त निष्कासित करने का फैसला लिया। साथ ही रूस के साथ उच्च स्तरीय द्विपक्षीय संपर्क भी निलंबित कर दिया है। टेरिजा मे ने पूर्व रूसी राजनयिक सर्गेइ स्क्रिपल और उसकी बेटी यूलिया पर नर्व एजेंट नामक रसायन से हमला करने के मामले में रूस को जिम्मेदार ठहराया है।
टेरिजा मे ने ब्रिटेन की संसद को बताया कि निष्कासित रूसी राजनयिकों के वापस जाने के लिए एक हफ्ता बचा है क्योंकि वियेना सम्मेलन में ब्रिटेन उन सभी को निष्कासित कर देगा। इतना बड़ा निष्कासन ब्रिटेन ने तीस साल बाद किया है। टेरिजा का मानना है कि इस फैसले का रूस पर काफी असर होगा। ब्रिटेन में मौजूद रूसी सरकार की संपत्ति को जब्त करने की बात भी कही जा रही है। टेरिजा ने कहा, "हम ब्रिटेन में मौजूद रूस की उन सब संपत्तियों को भी जब्त कर लेंगे, जहां हमें ऐसे सुबूत मिलेंगे कि उनका इस्तेमाल यूके के नागरिकों और लोगों को नुकसान पहुंचाने के लिए हो रहा है।"
ब्रिटेन का आरोप है कि पूर्व डबल एजेंट सर्गेइ स्क्रिपल को जहर देकर उनकी हत्या की कोशिश के पीछे रूस का हाथ है। हालांकि रूस ने पूर्व जासूस और उनकी बेटी की हत्या के प्रयास में अपनी संलिप्तता से इन्कार किया है। इस मामले में रूस लगातार कहता रहा है कि मॉस्को जांच में सहयोग करने को लेकर खुला रुख अपना रहा है।
पूर्व जासूस और उसकी बेटी की हालत गंभीर
पिछले सप्ताह पूर्व रूसी जासूस सर्गई स्क्रेपल और उनकी बेटी यूलिया जहर दिए जाने के बाद बेहोश हो गए थे। फिलहाल दोनों की हालत गंभीर बनी है।
Comment Now