Friday, 23rd May 2025

ये 6 हैं दुनिया के सबसे पुराने स्पोर्ट्स इवेंट, क्रिकेट का सिर्फ एक टूर्नामेंट शामिल

Wed, Mar 14, 2018 6:36 PM

स्पोर्ट्स डेस्क. दुनिया का सबसे पुराना और फेमस बैडमिंटन टूर्नामेंट ऑल इंग्लैंड ओपन बुधवार से खेला जाएगा। 5 दिन तक चलने वाले टूर्नामेंट में 20 देशों के 300 से ज्यादा शटलर हिस्सा लेंगे। पहली 'ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप' 4 अप्रैल 1899 को लंदन स्कॉटिश राइफल्स के हेडक्वार्टर में खेली गई थी, जिसमें 63 खिलाड़ी शामिल हुए थे। ऐसे शुरू हुआ था टूर्नामेंट...

 

- इस टूर्नामेंट की नींव एक साल पहले गिल्डफोर्ड बैडमिंटन क्लब के सेक्रेटरी पर्सी ब्यूकले ने रखी थी। उन्होंने 10 मार्च 1898 को ड्रिल हॉल में पहला ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट आयोजित किया था।
- पहले इसे 'द बैडमिंटन एसोसिएशन टूर्नामेंट' कहा जाता था। 1902 से 'द ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप' कहा जाने लगा। तब से अब तक 8 बार वेन्यू बदले जा चुके हैं। 1994 के बाद से बर्मिंघम एरिना में खेला जाता है।

भारत में हुई थी 'बैडमिंटन' खेल की शुरुआत

- इस खेल की शुरुआत 1860 में पुणे में हुई थी। तब इसे 'पूना' कहा जाता था, वहां से ये इंग्लैंड पहुंचा। वहां शटल कॉक और बैटलडोर नाम से जाना गया।
- 1870 में ग्लूस्टरशायर के ड्यूक ऑफ ब्यूफोर्ट इसके बड़े फैन बनकर उभरे। वे एक दिन 'पूना' खेल रहे थे, तभी बारिश होने लगी। वे घर के अंदर डायनिंग रूम में जाकर खेलने लगे।
- ब्यूफोर्ट के घर को 'बैडमिंटन हाउस' कहा जाता था। तब से इंग्लैंड में यह खेल बैडमिंटन नाम से मशहूर हो गया। 1899 में इसका टूर्नामेंट शुरू हुआ जो बाद में 'ऑल इंग्लैंड ओपन' कहलाया। शुरू में सिर्फ डबल्स खेले जाते थे।

ऑल इंग्लैंड: 4 बार फाइनल में इंडियन, दो बार बने चैम्पियन

- भारत के दो खिलाड़ी ऑल इंग्लैंड चैम्पियन बन सके हैं। प्रकाश पादुकोण ने 1980 और गोपीचंद ने 2001 में खिताब जीता था। 
- 1981 में प्रकाश पादुकोण रनरअप रहे थे। साइना 2015 में फाइनल हार गई थीं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery