Saturday, 24th May 2025

यूपी उपचुनाव: योगी की सीट गोरखपुर और डिप्टी सीएम की सीट फूलपुर में बीजेपी से आगे निकली सपा

Wed, Mar 14, 2018 6:14 PM

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में बीजेपी बड़ा झटका लगा है। योगी की गोरखपुर और डिप्टी सीएम की सीट फूलपुर में सपा बीजेपी से आगे निकल गई है। हालांकि, गोरखपुर में 9 राउंड की गिनते होने की बात सामने आ रही है पर प्रशासन ने रुझान घोषित नहीं किए हैं। गोरखपुर कलेक्टर का कहना है कि अभी चुनाव आयोग ने राउंड के रिजल्ट पर साइन नहीं किए हैं। उधर, फूलपुर लोकसभा सीट पर सपा कैंडिडेट ने पहले राउंड से ही बढ़त बना रखी है। 11 मार्च को उपचुनाव हुए थे। 2014 में गोरखपुर से बीजेपी के योगी आदित्यनाथऔर फूलपुर से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जीते थे। उपचुनाव में बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) ने समाजवादी पार्टी (सपा) उम्मीदवारों को समर्थन दिया। वहीं, कांग्रेस ने दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे। योगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद खाली हुईं ये सीटें उनके लिए प्रतिष्ठा का सवाल है। यह चुनाव विपक्ष की एकजुटता के लिए भी अहम माना जा रहा है। इस बार फूलपुर लोकसभा सीट पर 38% और गोरखपुर में 43% मतदान हुआ है।

 

अपडेट्स

गोरखपुर सीट
- तीन राउंड के बाद सपा के प्रवीण कुमार निषाद 1523 वोटों से आगे थे। गिनती में उन्हें अब तक 44,979 वोट मिले। बीजेपी के उपेंद्र दत्त शुक्ला 43,456 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर थे।

फूलपुर सीट

- आठ रांउड की काउंटिंग के बाद सपा के नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल 12231 वोटों से आगे हैं। उन्हें 99,557 वोट मिले हैं। बीजेपी के कौशलेंद्र सिंह पटेल 87,326 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

पहला राउंड- सपा के नागेंद्र सिंह पटेल बीजेपी के कौशलेन्द्र सिंह पटेल से 390 वोटों से आगे।

दूसरा रांउड- सपा के नागेंद्र सिंह पटेल बीजेपी कैंडिडेट से 1058 वोट से आगे।
तीसरा राउंड- सपा के नागेंद्र सिंह पटेल बीजेपी के कौशलेन्द्र सिंह पटेल से 2441 वोट से आगे।
चौथा राउंड- सपा के नागेंद्र सिंह पटेल बीजेपी उम्मीदवार से 3607 वोट से आगे।

पांचवा राउंड- सपा कैंडिडेट नागेंद्र सिंह बीजेपी के कौशलेन्द्र सिंह पटेल से 6931 वोट से आगे।

क्यों हुए गोरखपुर-फूलपुर सीट पर चुनाव?
गोरखपुर: योगी आदित्यनाथ यहां से लगातार 5 बार सांसद चुने गए। यूपी के मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने 21 सितंबर, 2017 को सीट छोड़ दी।
फूलपुर: केशव प्रसाद मौर्य यहां से सांसद थे। उनके यूपी के डिप्टी सीएम बनने के बाद यह सीट खाली हुई।

गोरखपुर में किनके बीच हुआ मुकाबला?

बीजेपी उम्मीदवार उपेंद्र दत्त शुक्ल, केंद्रीय मंत्री शिवप्रताप शुक्ला के करीबी।
सपा+बसपा का उम्मीदवार प्रवीण निषाद, निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद के बेटे हैं।

- पिछली बार इस सीट पर बीजेपी के योगी आदित्यनाथ सिंह जीते थे।

गोरखपुर लोकसभा सीट पर वोट शेयर?

पार्टी उम्मीदवार 2014 2014 में वोट शेयर उम्मीदवार 2018
बीजेपी योगी आदित्यनाथ 51.8% उपेंद्र दत्त शुक्ल
सपा रमापति निषाद 21.8% प्रवीण निषाद
कांग्रेस अष्टभुजा प्रसाद त्रिपाठी 4.4% सुरहिता करीम
बसपा राम भुआल निषाद 17% बसपा ने सपा को समर्थन दिया, उम्मीदवार नहीं उतारा


फूलपुर में किनके बीच हुआ मुकाबला?

बीजेपी उम्मीदवार कौशलेंद्र सिंह पटेल, वाराणसी के मेयर रह चुके हैं।
सपा+बसपा का उम्मीदवार नागेंद्र सिंह पटेल, सपा के मंडल अध्यक्ष हैं।
निर्दलीय अतीक अहमद, सपा के टिकट पर फूलपुर से सांसद रह चुके हैं। इस बार जेल से चुनाव लड़ रहे हैं।

- पिछली बार इस सीट पर बीजेपी के केशव प्रसाद मौर्य जीते थे।

फूलपुर लोकसभा सीट का वोट शेयर?

पार्टी उम्मीदवार 2014 2014 में वोट शेयर उम्मीदवार 2018
बीजेपी केशव प्रसाद मौर्या 52.4% कौशलेंद्र सिंह पटेल
सपा धर्मराज सिंह पटेल 20.3% नागेंद्र सिंह पटेल
कांग्रेस मोहम्मद कैफ 6.1% मनीष मिश्रा
बसपा कपिल मुनि करवरिया 17% बसपा ने सपा को समर्थन दिया, उम्मीदवार नहीं उतारा

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery