Thursday, 22nd May 2025

छत्तीसगढ़: नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ के 9 जवान शहीद, 2 जख्मी

Wed, Mar 14, 2018 12:43 AM

सुकमा.छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने मंगलवार को आईईडी ब्लास्ट कर सीआरपीएफ जवानों के व्हीकल को निशाना बनाया। इस हमले में पेट्रोलिंग पर निकले 9 जवान शहीद हो गए। 2 जवान जख्मी हुए, जिन्हें हेलिकॉप्टर के जरिए रायपुर लाया गया है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने हमले की निंदा की और सीआरपीएफ डीजी को छत्तीसगढ़ जाने का ऑर्डर दिया है। बता दें कि सुकमा में पिछले एक साल में 12 जवान शहीद हो चुके हैं।

 

कब और कैसे हुआ हमला?

- न्यूज एजेंसी के मुताबिक, नक्सल ऑपरेशन के स्पेशल डीजी डीएम अवस्थी ने बताया कि 212 बटालियन के जवान एंटी लैंडमाइन व्हीकल से जा रहे थे। इसी दौरान नक्सलियों ने दोपहर 12.30 बजे किस्टाराम इलाके में ब्लास्ट कर गाड़ी को उड़ा दिया। मौके पर रेस्क्यू के लिए फोर्स पहुंच गई है। फिलहाल, गोलीबारी जैसी कोई घटना नहीं हुई।

राजनाथ ने हमले के बाद किया ट्वीट

राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, ''आज सुकमा में हुए हमले से आहत हूं। मेरी संवेदनाएं शहीद जवानों के परिजनों के साथ हैं। जख्मी जवानों के जल्द ठीक होनेे की कामना करता हूं। सीआरपीएफ डीजी से हमले के बारे में बात हुई। उन्हें छत्तीसगढ़ जाने के लिए भी कहा है। हमला काफी हैरान करने वाला है।''

होली के दिन एनकाउंटर में मारे गए थे 10 नक्सली

- बता दें कि होली के दिन 2 मार्च को तेलंगाना-छत्तीसगढ़ की सीमा पर ग्रेहाउंड और स्टेट पुलिस ने एक शादी में धावा बोलकर 10 नक्सलियों को मार गिराया था। इनमें 6 महिला नक्सली भी मारी गई थीं। इसके बाद से नक्सली बौखलाए हुए हैं।

6 दिन पहले भी हुआ था हमला

- 7 मार्च को आईईडी ब्लास्ट में कांकेर में घात लगाए नक्सलियों ने बीएसएफ पार्टी पर हमला कर दिया था। इसमें बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट और जवान शहीद हो गए थे।

- 18 फरवरी को सुकमा में ही सिक्युरिटी फोर्सेस और नक्सलियों के बीच 5 हुईं। इस दौरान दो जवान शहीद हुए थे, जबकि एक नक्सली मारा गया।

- 24 जनवरी को नारायणपुर के जंगल में मुठभेड़ के वक्त 4 जवान शहीद हो गए थे। उसी दिन बीजापुर में हुए आईईडी ब्लास्ट में जवान जख्मी हो गया था।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery