Sunday, 13th July 2025

हरे जीप में घूमकर रेकी करते थे, पुलिस को चकमा देकर 6 थाना इलाकों में दर्जनों वारदातें कर डाली

Tue, Mar 13, 2018 6:30 PM

भोपाल। छह थाना इलाकों में एक साल में 29 चोरियों और 2 लूट की वारदातों को अंजाम देने तीन आरोपियों को पिपलानी थाना पुलिस ने सीसीटीवी में कैद होने के बाद गिरफ्तार कर लिया। अभी इस गिरोह का एक साथी फरार है। इस गिरोह की खास बात यह है कि आरोपी हरे रंग की जीप में सवार होकर घूमते थे, कॉलोनियों में रेकी करते थे। चोरी करने के बाद कई बार उनको पुलिस से आमना-सामना हुआ, लेकिन हमेशा दरगाह या फिर चाय पीने का बात बोलकर बचते जाते थे। आरोपी पुलिस ने आरोपियों से चोरी के छह लाख रुपए कीमती सोने-चांदी के जेवर व लूट के 70 हजार रुपए का माल बरामद किया है। इस बात का खुलासा एसपी साउथ राहुल कुमार लोढा ने सोमवार को कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेसवार्ता में किया।

एसपी राहुल कुमार ने बताया कि बीती जनवरी माह में भारत नगर जेके रोड और छत्रसाल नगर हुई चोरी की घटनाओं के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में एक हरे रंग की कार के फुटेज कैद हो गए थे। खोजबीन के पता चला कि कार संजय नगर किलोल पार्क पेट्रोल पंप के पास रहने वाले लियाकत अली की है। पुलिस ने लियाकत को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह टूट गया और अपने साथी नासीर खान, वसीम, अनवर के साथ मिलकर उसने चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूल कर लिया। लियाकत की निशानदेही पर नासीर खान को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। नासीर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

एक वर्ष में से सिलेसिलेवार चोरियां

 

पुलिस ने वसीम और अनवर की तलाश की। रविवार को मुखबिर की सूचना पर फिजा कालोनी करोंद निवासी वसीम को गिरफ्तार कर लिया। वसीम ने पुलिस को बताया कि वह बाकी साथियों के साथ मिलकर करीब एक वर्ष में पिपलानी, अयोध्या नगर, गोविंदपुरा और शाहपुरा को मिलाकर 29 चोरियां की।

महिला के गले से छीनी थी चेन

वसीम ने पूछताछ में बताया कि उसने चोरी के अलावा अनवर के साथ मिलकर 10 दिसंबर 2017 को भवानी नगर पिपलानी में एक महिला के गले से मंगलसूत्र खींचा था। इसके अलावा 22 दिसंबर 2017 के अकेले सोनागिरी से एक चेन और कंगन लूटा था। मामले में अनवर अभी फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

अधेड़ उम्र का होने पर नहीं होता था शक

आरोपितों ने पिपलानी में 11, गोविंदपुरा में 3 बागसेवनिया में 5, अवधपुरी में 5, अयोध्या नगर में 2 और शाहपुरा में 5 चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दिन में नासीर खान, वसीम, अनवर और लियाकत अली बारी-बारी से सूने घरों की रैकी करते थे। चोरी के बाद वे जीप में सामान भरकर ले जाते थे। चूंकि सभी आरोपी अधेड उम्र के हैं, इसलिए उन पर शक भी नहीं करता थी। इधर, पुलिस ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 20 हजार इनाम देने की घोषणा की है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery