Saturday, 24th May 2025

बीजू पटनायक यूनिवर्सिटी का रिजल्ट आज शाम, bputexam.in पर चेक कर सकते हैं स्टूडेंट्स

Tue, Mar 13, 2018 5:50 PM

भुवनेश्वर. बीजू पटनायक यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी यानी BPUT आज साल 2017-18 के रिजल्ट्स का एलान करने वाला है। स्टूडेंट्स इसकी वेबसाइट bputexam.in पर लॉगिन करके नतीजे देख सकते हैं। इसके लिए चार स्टेप का एक प्रोसीजर फॉलो करना होगा। जानकारी के मुताबिक, शाम पांच बजे ये रिजल्ट्स ओपन किए जाएंगे।

 

नोटिस में क्या कहा?
- BPUT ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी है। इस नोटिस में कहा गया है- वेबसाइट फिलहाल मेंटेनेंस में है। रिजल्ट्स का लिंक शाम पांच बजे उपलब्ध कराया जाएगा। 
- छात्रों को रिजल्ट्स देखने के लिए शाम पांच बजे का इंतजार करना होगा। इसके लिए चार स्टेप बताए गए हैं।

क्या हैं वो चार स्टेप?
1) https://bputexam.in पर लॉगिन करें।
2) यूजर नेम और पासवर्ड डालें। आप ऑड सेमेस्टर एग्जामिनेशन 2017-18 फर्स्ट फेज पर भी जा सकते हैं। यहां अपनी डीटेल्स डाल नतीजे चेक कर सकते हैं। 
3) अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं और चाहें तो इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं। 
4) आगे के प्रोसीजर के लिए प्रिंट आउट ले सकते हैं।

कब बनी बीजू पटनायक यूनिवर्सिटी?
- बीजू पटनायक यूनिवर्सिटी 2002 में बनी। इसका हेडक्वॉर्टर राउरकेला में है। इसके अंतर्गत 100 कॉलेज आते हैं। इनमें अंडर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री ली जा सकती हैं। 
- यहां इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, कम्प्यूटर स्टडीज, बिजनेस मैनेजमेंट, होटल मैनेजमेंट और फॉर्मेसी जैसी अहम फैकल्टीज हैं। 
- बीजू पटनायक यूनिवर्सिटी में करीब 58000 स्टूडेंट्स हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery