भोपाल। मध्यप्रदेश के एक हजार डाकघरों में आधार पंजीयन और अपडेशन की सुविधा आधी-अधूरी ही शुरू हो पाई है। डाक विभाग अब तक सिर्फ 473 डाकघरों में आधार केंद्र खोल पाया। बाकी सवा पांच सौ से अधिक डाकघरों में आधार केंद्र खोलने की प्रक्रिया अगले वित्त वर्ष तक के लिए टल गई। अभी जो केंद्र खोले गए हैं, उनमें पंजीयन और अपडेशन की सुविधा रहेगी।
विभागीय सूत्रों का कहना है कि बाकी के प्रस्तावित आधार केंद्रों में अपडेशन की सुविधा शुरू की जाएगी। डाक विभाग के निदेशक रामचंद्र जायेभाये ने बताया कि अभी प्रदेश के 473 डाकघरों में आधार पंजीयन और अपडेशन की सुविधा शुरू की गई है। बाकी के सवा पांच सौ डाकघरों में केंद्र खोलने के लिए तैयारी चल रही है। इनमें अब अगले वित्त वर्ष यानी मार्च के बाद ही केंद्र खुल पाएंगे। उन्होंने बताया कि अभी जिन डाकघरों में केंद्र खोले गए हैं, वहां नए पंजीयन और अपडेशन की सुविधा है। बाद में जो केंद्र खुलेंगे, उनमें केवल अपडेशन की सुविधा रहेगी।
यहां खोले गए हैं आधार केंद्र
प्रदेश के प्रमुख डिविजन में से भोपाल में 28, इंदौर में 22, उज्जैन में 24, ग्वालियर में 24, जबलपुर में 55 और रीवा डिविजन के 40 डाकघरों में आधार केंद्र खोले गए हैं। भोपाल डिविजन में रायसेन, औबेदुल्लागंज, मंडीदीप, बैरसिया के साथ टीटी नगर, बैरागढ़, विद्या विहार, हमीदिया हॉस्पिटल, रविशंकर नगर, कमला नगर, शिवाजी नगर, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय और वल्लभ भवन जैसे डाकघर भी इनमें शामिल हैं। जबकि इंदौर डिविजन के तहत जीपीओ, कनाड़िया रोड, खातीवाला टैंक, तिलक नगर, मुख्य डाकघर, बिजासेन रोड, इंदौर सिटी 1, क्लॉथ मार्केट, नंदा नगर, सुदामा नगर, वल्लभ नगर, विजय नगर, सियागंज, मनोरमा गंज और परदेसीपुरा सहित कुल 22 डाकघर शामिल हैं।
Comment Now