भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने मोबाइल एप से लोगों को जोड़ने के लिए एक और तरीका निकाला है। शिवराज सिंह चौहान मोबाइल एप पर सरकार की उपलब्धि फेसबुक, टि्वटर, वॉट्सएप से शेयर करने पर लोगों को नंबर दिए जाएंगे। दस हजार नंबर पाने वाले लोगों को मुख्यमंत्री से मिलने का मौका मिलेगा।
शिवराज सिंह चौहान एप करीब एक साल पहले लान्च हुआ था। इसमें यह नया फीचर हाल ही में जोड़ा गया है। अब तक इस एप के जरिए करीब 50 हजार लोग ही जुड़ सके हैं। सरकार की योजनाओं का लाभ लेने वाले लोगों की कहानी सामने लाने के लिए एप पर यह फीचर जोड़ा गया है। इस एप पर लोगों को अपने ब्लॉग या सरकार के कामकाज से जुड़ी खबरें शेयर करनी होंगी। गौरतलब है कि इससे पहले भारतीय जनता युवा मोर्चा ने भी मेरे दीनदयाल सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं के लिए कॉफी विद सीएम कार्यक्रम आयोजित किया था।
ऐसे मिलेंगे नंबर
उपयोगकर्ता को अपना ब्लॉग या विकास कार्यों से जुड़ी खबरें एप में शेयर करनी होगी। फेसबुक या टि्वटर अकाउंट के जरिए खबर शेयर करने पर दस अंक मिलेंगे और वॉट्सएप के जरिए शेयर करने पर पांच अंक दिए जाएंगे। एक हजार अंक हासिल करने वाले को सिल्वर स्टार, 5 से 10 हजार अंक हासिल करने वाले को गोल्ड स्टार दिया जाएगा। 10 से 30 हजार अंक हासिल करने वाले को डायमंड स्टार दिया जाएगा, साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंंह चौहान संबंति से मुलाकात भी करेंगे।
Comment Now