शिवपुरी । 12वीं के अंग्रेजी विषय का प्रश्न पत्र शनिवार को 9 बजे परीक्षा प्रारंभ होने के बाद विभिन्न सोशल ग्रुप पर वायरल हो गया। यह वही पेपर था, जो परीक्षार्थियों को दिया गया था। वायरल पेपर के बैकग्राउंड में उत्तर पुस्तिकाएं भी रखी नजर आ रही हैं, जिससे यह संभावना है कि पेपर किसी परीक्षा केंद्र से ही फोटो खींचकर वायरल किया गया है।
हालांकि यह साफ नहीं हो पाया कि पेपर शिवपुरी जिले के किसी केंद्र से वायरल हुआ है या संभाग के किसी अन्य जिले के केंद्र से। इस मामले में कलेक्टर तरुण राठी के निर्देश पर डीईओ परमजीतसिंह गिल ने माध्यमिक शिक्षा मंडल को मामले से अवगत कराते हुए वायरल पेपर की छायाप्रति भेज दी है।
वायरल पेपर में प्रश्न पत्र का सीरियल क्रमांक भी नजर आ रहा है। इधर सोशल साइट्स पर जिस गु्रप में सबसे पहले यह पेपर वायरल होने की बात सामने आई है उसके जरिए भी ट्रेस करने की कवायद शुरू कर दी गई है। डीईओ परमजीतसिंह गिल का कहना है कि पेपर शुरू होने के बाद वायरल हुआ है। ऐसे में परीक्षार्थियों को इसका अनैतिक लाभ हासिल नहीं हुआ। फिर भी हम मामले की जांच कर रहे हैं।
Comment Now