Friday, 23rd May 2025

ISSF World Cup : अखिल श्योरान ने भारत के लिए साधा चौथे गोल्ड पर निशाना

Sun, Mar 11, 2018 3:52 PM

नई दिल्ली। मैक्सिको में आयोजित ISSF शूटिंग विश्व कप में भारतीय शूटर्स का शानदार प्रदर्शन जारी है। शनिवार को अखिल श्योरान ने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (3P) में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम की झोली में चौथा गोल्ड मेडल डाल दिया। यह श्योरान का पहला वर्ल्ड कप है और इसमें गोल्ड जीतकर उन्होंने इसे अपने लिए यादगार बना लिया।

आपको बता दें कि इस टूर्नमेंट में भारत अब तक 4 गोल्ड, 1 रजत और 4 ब्रॉन्ज (कुल 9) मेडल के साथ टॉप पर बना हुआ है। श्योरान के अलावा इस प्रतियोगिता में भारत की ओर से सीनियर शूटर संजीव राजपूत और स्वपनिल कुसाले भी शामिल हुए, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिल पाई।

22 वर्षीय श्योरान ने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में कुल 455.6 पॉइंट हासिल कर गोल्ड मेडल पर सफल निशाना साधा। उन्होंने इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहने वाले ऑस्ट्रिया के बेरनहार्ड पिकल से 3.6 अंक अधिक हासिल किए। हंगरी के इस्तवान पेनी ने 442.3 पॉइट्स के साथ ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। 

इस वर्ल्ड कप में यह भारत का चौथा गोल्ड मेडल है और वह टूर्नामेंट में कुल 9 मेडल जीतकर टॉप पर बना हुआ है। भारत को एक और मेडल मिल सकता था, लेकिन संजीव राजपूत पिछड़ कर टॉप 3 से बाहर हो गए। संजीव राजपूत ने 430.9 अंक हासिल किए। चौथे स्थान पर रहे संजीव ब्रॉन्ज जीतने वाले इस्तवान पेनी से वह 11.4 अंक पीछे रहे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery