Sunday, 25th May 2025

हादसे में कटे क्लीनर के पैर को झांसी मेडिकल कॉलेज में बना दिया तकिया, डॉक्टर समेत 4 सस्पेंड

Sun, Mar 11, 2018 3:48 PM

झांसी.यूपी के महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज में शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। मरीज के परिजनों का आरोप है कि झांसी में डॉक्टरों ने हादसे में पैर कटने के बाद आए क्लीनर के पैर को ही उसके सिर के नीचे रखकर तकिया बना दिया। इस मामले की जानकारी के बाद सीएमएस डॉ. हरीश चंद्र ने एक सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर समेत 4 लोगों को सस्पेंड कर दिया। पूरी जांच के लिए एक स्पेशल कमेटी बनाई गई है।

 

शनिवार को हुआ हादसा, 6 स्कूली बच्चे भी जख्मी हुए

- जानकारी के मुताबिक, घनश्याम (25) झांसी के एक स्कूल की बस में क्लीनर है। शनिवार को एक ट्रैक्टर को बचाते हुए बस पलट गई थी। हादसे में 6 बच्चे जख्मी हुए। वहीं, घनश्याम का पैर कट गया, उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में लाया गया। 
- जहां डॉक्टरों ने इलाज तो किया, लेकिन इसी बीच लापरवाही की ऐसी तस्वीर भी सामने आई जो सिस्टम की बेशर्मी बयां कर रही है।

मरीज के साथियों ने पैर सिर के नीचे रखा: प्रिंसिपल

- मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल साधना कौशिक ने बताया, ''इस मामले में हमने डिपार्टमेंट के लोगों से बात की। इसके बाद सीनियर रेजिडेंट ऑर्थोपेडिक डॉक्टर, ईएमओ, सीनियर नर्स और एक अन्य स्टाफ को सस्पेंड कर दिया है।''
- ''इमरजेंसी वॉर्ड में डॉक्टरों ने जख्मी शख्स का तत्काल इलाज शुरू कर दिया। डॉक्टरों को उसका सिर ऊपर रखने के लिए कुछ चाहिए था। मरीज के साथ आए एक शख्स ने कटे पैर को सिर के नीचे रखा है। घटना की गहन जांच के लिए कमेटी बनाई गई है। अगर डॉक्टर या स्टाफ की गलती सामने आई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।''

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery