Saturday, 24th May 2025

उपचुनाव: यूपी की 2 और बिहार की एक लोकसभा सीट के लिए वोटिंग जारी, योगी ने किया मतदान

Sun, Mar 11, 2018 2:56 PM

लखनऊ. दो राज्यों की 3 लोकसभा सीट और दो विधानसभा सीटों में उपचुनाव के लिए रविवार को वोटिंग हो रही है। यूपी के गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट वहीं, बिहार के अररिया लोकसभा जबकि भभुआ और जहानाबाद में विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव हो रहे हैं। वोटिंग रूम के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 14 मार्च को काउंटिंग होगी।

गोरखपुर में इस बार कैसा है मुकाबला?

वोटिंग 11 मार्च
बीजेपी उम्मीदवार उपेंद्र दत्त शुक्ल
सपा+बसपा का उम्मीदवार प्रवीण निषाद
पिछली बार कौन जीता योगी आदित्यनाथ, बीजेपी
चुनाव नतीजे 14 मार्च

फूलपुर में इस बार कैसा है मुकाबला?

वोटिंग 11 मार्च
बीजेपी उम्मीदवार कौशलेंद्र सिंह पटेल, वाराणसी के मेयर रह चुके हैं।
सपा+बसपा का उम्मीदवार नागेंद्र सिंह पटेल, सपा के मंडल अध्यक्ष हैं।
निर्दलीय उम्मीदवार अतीक अहमद, सपा के टिकट पर सांसद रह चुके हैं, जेल से चुनाव लड़ रहे हैं, सपा के वोट काट सकते हैं
पिछली बार कौन जीता केशव प्रसाद मौर्य, बीजेपी
चुनाव नतीजे 14 मार्च

अररिया में इस बार कैसा है मुकाबला?

वोटिंग 11 मार्च
बीजेपी उम्मीदवार

प्रदीप सिंह, 2014 लोकसभा चुनाव में तस्लीमुद्दीन से हारे थे।

आरजेडी उम्मीदवार

सरफराज, तस्लीमुद्दीन की मौत के बाद खाली हुई इस सीट पर आरजेडी ने बेटे सरफराज को टिकट दिया है।

पिछली बार कौन जीता तस्लीमुद्दीन, आरजेडी
चुनाव नतीजे 14 मार्च

जहानाबाद विधानसभा सीट में इस बार कैसा है मुकाबला?

वोटिंग 11 मार्च
जदयू उम्मीदवार अभिराम शर्मा

आरजेडी उम्मीदवार

कुमार कृष्ण उर्फ सुदय यादव
पिछली बार कौन जीता मुंद्रिका सिंह यादव, आरजेडी
चुनाव नतीजे 14 मार्च

भभुआ विधानसभा सीट में इस बार कैसा है मुकाबला?

वोटिंग 11 मार्च
बीजेपी उम्मीदवार रिंकी रानी पांडेय
कांग्रेस उम्मीदवार शम्भू सिंह पटेल
पिछली बार कौन जीता आनंदभूषण पांडेय, बीजेपी
चुनाव नतीजे 14 मार्च

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery