Wednesday, 16th July 2025

देवास: बोरवेल में गिरा बच्चा, निकालने की कोशिशें जारी

Sat, Mar 10, 2018 9:19 PM

देवास। देवास में उमरिया गांव में खातेगांव से करीब 22 किलोमीटर दूर एक बच्चा बोरिंग में गिर गया। बच्चे की उम्र पांच साल बताई जा रही है और बताया जा रहा है कि बच्चा 40 फीट की गहराई पर है। बच्चे के बोरिंग में गिरने की खबर मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

वहां पर मौजूद लोगों ने अपने स्तर पर बच्चे को बचाने की कोशिश की इसके बाद जेसीबी मंगवाकर बच्चे के बचाने के प्रयास में तेजी आई। साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडर के जरिए बच्चे को ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है।

गौरतलब है लापरवाही से छोड़े गए बोरवेल के गड्ढों में बच्चों के गिरने के कई हादसे हो चुके हैं, जिसमें ज्यादातर मामलों में बच्चों को बचाया नहीं जा सका है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery