स्पोर्ट्स डेस्क.इंडियन क्रिकेटर मो. शमी पर कई गंभीर आरोप लगाने वाली उनकी वाइफ हसीन जहां ने फेसबुक पर इस मामले का खुलासा करने की वजह का खुलासा किया है। हसीन जहां का कहना है कि कहीं से मदद नहीं मिलने पर वे ये कदम उठाने पर मजबूर हो गई थीं। उन्होंने इस बात पर भी नाराजगी दिखाई है कि फेसबुक ने उनकी परमिशन के बिना उनका अकाउंट ब्लॉक कर दिया। फेसबुक को लेकर जताई नाराजगी..
- हसीन जहां ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए फेसबुक पर फोटोज पोस्ट करने की वजह बताई। उन्होंने कहा कि जब मुझे कहीं से कोई मदद नहीं मिली तो मैंने फेसबुक के जरिए अपने हसबैंड की सारी करतूतें दुनिया को बता दी।
- आगे हसीन जहां ने कहा, मुझे नहीं पता कि फेसबुक ने मेरा अकाउंट क्यों ब्लॉक कर दिया और मेरी परमिशन के बिना मेरी सारी पोस्ट क्यों डिलीट कर दी।
दर्ज हो चुकी है FIR
- हसीन जहां की शिकायत पर कोलकाता के जाधवपुर थाने में शमी समेत उनके परिवार के 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
- शमी के खिलाफ दर्ज FIR में पुलिस ने दहेज प्रताड़ना, घरेलू हिंसा, हत्या की कोशिश, धमकी और साजिश समेत कई धाराएं लगाई हैं। थाने में दर्ज FIR में शमी के अलावा उनकी मां, बहन, भाई और भाभी का नाम भी शामिल है।
- शमी की वाइफ का ये भी कहना है कि शमी ने उनको भाई के साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर किया था। उन्होंने क्रिकेटर के खिलाफ मैच फिक्सिंग जैसे आरोप भी लगाए हैं। हालांकि पुलिस को दी शिकायत में इस संबंध में कुछ नहीं है।
- पुलिस में दर्ज FIR में धारा 498A (घरेलू हिंसा), धारा 376 (बलात्कार), धारा 307 (हत्या की कोशिश), धारा 323 (मारपीट), धारा 506 (धमकाना) और धारा 328 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
फेसबुक पर बताई थी शमी की करतूतें
- हसबैंड-वाइफ का ये विवाद पब्लिक प्लेटफॉर्म पर तब आया जब शमी की पत्नी हसीन जहां ने मंगलवार को अपने फेसबुक अकाउंट पर कई फोटोज शेयर करते हुए शमी पर कई लड़कियों के साथ अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया।
- सबूत के तौर पर हसीन ने शमी और उन लड़कियों के बीच हुई वॉट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए थे। हसीन ने कराची की एक कथित प्रॉस्टीट्यूट की तस्वीरें भी डालीं और उसके साथ शमी की चैट के स्क्रीनशॉट भी पोस्ट की थीं।
- हसीन जहां की शेयर की फेसबुक चैट में से एक करीब डेढ़ साल पुरानी (अक्टूबर 2016) की है। एक फोटो में शमी किसी महिला के साथ खड़े नजर आए। उसे भी शमी की 'गर्लफ्रेंड' बताया गया। हालांकि, अब हसीन का वो फेसबुक अकाउंट डिलीट हो चुका है, जिसके जरिए ये सभी पोस्ट की गई थीं।
फिर लगाए थे फिक्सिंग के आरोप
- फेसबुक पोस्ट करने के दो दिन बाद हसीन जहां ने आरोप लगाया- 'शमी पाकिस्तानी लड़की और इंग्लैंड के बिजनेसमैन के साथ मिलकर मैच फिक्स करते थे।'
- शमी की वाइफ के मुताबिक, 'शमी ने दुबई में पाकिस्तानी लड़की से पैसे लिए थे, जो उसे यूके में रहने वाले मोहम्मद भाई ने भिजवाए थे।'
- जहां के मुताबिक- 'मैंने वो सबकुछ किया, जो वो मुझसे चाहते थे। उन्होंने मुझपर अत्याचार किया और मेरे साथ पत्नी की तरह व्यवहार नहीं किया। उनके कई लड़कियों से संबंध हैं।'
- साथ ही शमी को तलाक देने से इनकार करते हुए हसीन ने कहा था- 'मेरे पास सभी सबूत हैं। जल्दी ही उन्हें कोर्ट में घसीटूंगी।'
आरोपों को लेकर शमी ने कहा ये
- शमी ने आरोपों को लेकर बयान दिया है कि हसीन और उनके परिवार के साथ हम लोग मिलकर मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मुझे पता नहीं कि कौन उन्हें भटका रहा है।
- फिक्सिंग को लेकर शमी ने कहा था कि जहां तक देश के लिए खेलते हुए अपने प्रदर्शन के साथ समझौता करने की बात है तो मैं ऐसा कुछ करने के बजाय मरना पसंद करूंगा।
Comment Now