विदिशा। स्टार्टअप और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए शहर का इंजीनियरिंग कॉलेज एसएटीआई हर साल एक हजार विद्यार्थियों के मॉडलों का पेटेंट कराएगा। इसके लिए कॉलेज में इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी सेल खोला गया है। जिसमें कॉलेज के हर ब्राँच से एक प्रोफेसर को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसमें इंजीनियरिंग स्टाफ कॉलेज ऑफ इंडिया (ईएससीआई) के विशेषज्ञ भी मार्गदर्शन देंगे।
एसएटीआई के सलाहकार एवं पेटेंट एटॉर्नी अशोक राम कुमार ने बताया कि आज के दौर में शैक्षणिक संस्थाओं में सबसे अधिक जरूरत रिसर्च को बढ़ावा देने की है। इसी के चलते विदिशा के एसएटीआई में प्रदेश का पहला रिसर्च सेल खोला गया है। जहां पर छात्रों को नए-नए आइडियाज दिए जाएंगे, वहीं उन्हें इनोवेशन के लिए प्रेरित किया जाएगा।
इसके अलावा फैक्ल्टी को भी आज के समय के अनुरूप पढ़ाने के टिप्स बताए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मामूली शुल्क में अपने किसी भी मॉडल का पेटेंट कराया जा सकता है। यदि पेटेंट होने के बाद मॉडल का व्यवसायिक उपयोग किया जाता है तो उससे कॉलेज और संबंधित विद्यार्थी को रॉयल्टी के रूप में आय प्राप्त हो सकेगी।
कॉलेज उस मॉडल को अपने खर्च पर मार्केट में लाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया में हैदराबाद के विशेषज्ञों की मदद ली जाएगी। डॉ. चौहान के मुताबिक इन विशेषज्ञों में कुमार के अलावा आई रामचंद्र रेड्डी, डॉ. एपी नटराजन, वीजी माचवे, पीसाई किशोर एवं सी विजय कुमार शामिल है। उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री के लिए इनोवेशन करने समय समय पर पाठ्यक्रम में बदलाव भी किया जाएगा।
Comment Now