Sunday, 25th May 2025

हर साल एक हजार विद्यार्थियों के मॉडलों का पेटेंट कराएगा एसएटीआई

Fri, Mar 9, 2018 6:55 PM

विदिशा। स्टार्टअप और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए शहर का इंजीनियरिंग कॉलेज एसएटीआई हर साल एक हजार विद्यार्थियों के मॉडलों का पेटेंट कराएगा। इसके लिए कॉलेज में इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी सेल खोला गया है। जिसमें कॉलेज के हर ब्राँच से एक प्रोफेसर को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसमें इंजीनियरिंग स्टाफ कॉलेज ऑफ इंडिया (ईएससीआई) के विशेषज्ञ भी मार्गदर्शन देंगे।

एसएटीआई के सलाहकार एवं पेटेंट एटॉर्नी अशोक राम कुमार ने बताया कि आज के दौर में शैक्षणिक संस्थाओं में सबसे अधिक जरूरत रिसर्च को बढ़ावा देने की है। इसी के चलते विदिशा के एसएटीआई में प्रदेश का पहला रिसर्च सेल खोला गया है। जहां पर छात्रों को नए-नए आइडियाज दिए जाएंगे, वहीं उन्हें इनोवेशन के लिए प्रेरित किया जाएगा।

इसके अलावा फैक्ल्टी को भी आज के समय के अनुरूप पढ़ाने के टिप्स बताए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मामूली शुल्क में अपने किसी भी मॉडल का पेटेंट कराया जा सकता है। यदि पेटेंट होने के बाद मॉडल का व्यवसायिक उपयोग किया जाता है तो उससे कॉलेज और संबंधित विद्यार्थी को रॉयल्टी के रूप में आय प्राप्त हो सकेगी।

इधर, कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. जेएस चौहान का कहना है कि पेटेंट कराने से छात्रों में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि कॉलेज में हर साल करीब एक हजार विद्यार्थियों द्वारा मॉडल बनाए जाते हैं। कॉलेज इन सबके पेटेंट कराने के लिए आवेदन करेगा। पहले दौर में एक साथ 500 विद्यार्थियों के मॉडलों के पेटेंट के लिए आवेदन किए जाएंगे। जिस छात्र के मॉडल का पेटेंट हो जाएगा।

कॉलेज उस मॉडल को अपने खर्च पर मार्केट में लाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया में हैदराबाद के विशेषज्ञों की मदद ली जाएगी। डॉ. चौहान के मुताबिक इन विशेषज्ञों में कुमार के अलावा आई रामचंद्र रेड्डी, डॉ. एपी नटराजन, वीजी माचवे, पीसाई किशोर एवं सी विजय कुमार शामिल है। उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री के लिए इनोवेशन करने समय समय पर पाठ्यक्रम में बदलाव भी किया जाएगा।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery