Sunday, 25th May 2025

ग्वालियर पुलिस अफगानी छात्र को पूछताछ के लिए ले गई दिल्ली

Fri, Mar 9, 2018 6:54 PM

ग्वालियर।अलीजा बाग (कमलसिंह का बाग) में गुरुवार की दोपहर को संदिग्ध परिस्थितियों में भटकते हुए अफगानी युवक को इंदरगंज थाना पुलिस ने स्थानीय नागरिकों की सूचना पर पकड़ा लिया। पकड़ा गया युवक काबुल का है और स्टूडेंट बीजा पर बीसीए करने के लिए भारत आया है। उसका एडमिशन बेंगलुरु की इंडियन अकादमी में है। लेकिन वह ग्वालियर आने का वाजिब कारण छात्र नहीं बता पा रहा है। जांच एजेंसियों ने भी उससे पूछताछ की, इसके बाद ग्वालियर पुलिस उसे दिल्ली ले गई है।

पुलिस को उसने केवल इतना बताया है कि वह यहां शादी करने के लिए आया था। युवक पर स्टूडेंट बीजा के साथ पासपोर्ट भी है। पुलिस अफगानी छात्र से पूछताछ कर पता लगाने का प्रयास कर रही है, किसके बुलाने पर वहां यहां आया है और उसके यहां आने का असल मकसद क्या है? पुलिस व खुफिया एजेंसियां देश का प्रमुख वायुसेना व आर्मी कैंप होने के कारण अफगानी छात्र से पूरी सतर्कता से पूछताछ कर रही हैं।

अलीजाबाग (कमल सिंह बाग) में गुरुवार की दोपहर को एक युवक भटक रहा था। युवक को भटकता देखकर उससे कुछ लोगों ने बात करने का प्रयास किया। लेकिन युवक किसी दूसरे मुल्क की भाषा बोल रहा था। स्थानीय लोगों को युवक की गतिविधियों पर संदेह होने पर इसकी सूचना इंदरगंज थाना पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस युवक को पकड़कर थाने ले आई। युवक ने अपना नाम अब्दुल रजा निवासी काबुल अफगानिस्तान बताया।

स्टूडेंट बीजा व पासपोर्ट भी मिला

अफगानी युवक हिंदी नहीं जानता है। जिसके कारण उससे पूछताछ करने में पुलिस को परेशानी हो रही थी। पासपोर्ट व बीजा मांगने पर पुलिस को उसके पास से स्टूडेंट बीजा व पासपोर्ट मिला। स्टूडेंट बीजा 20 दिसंबर 2018 तक है और उसके पासपोर्ट की वैधता 2020 तक की है। युवक के पास से मिले दस्तावेजों से पता चला कि अब्दुुल रजा बेंगलुरु में इंडियन अकादमी से बीसीए कर रहा है। स्टूडेंट बीजा के अनुसार वह अभी देश में 9 महीने और रह सकता है।

शादी करने आया था

स्टूडेंट बीजा व पासपोर्ट मिलने पर पुलिस अफगानी युवक से उसके अलीजाबाग में आने का कारण पूछ रही है। छात्र ने पुलिस को बताया कि वह यहां शादी करने के लिए आया था। लेकिन यह नहीं बता पा रहा है कि किस परिवार की लड़की से उसकी शादी की बात हुई है और किसके माध्यम से वह बेंगलुरु से यहां आया है। इन सवालों का जवाब जानने के लिए खुफिया विभाग की एजेंसियां ट्रांसलेटर की मदद ले रही हैं।

ये भी आशंका

पकड़ा गया अफगानी छात्र यहां किसी युवती की खरीद-फरोख्त करने के इरादे से तो नहीं आया था। इसका भी पता लगाया जा रहा है। पुलिस इंडियन अकादमी बेंगलुरु के कॉलेज से रजा कुर्रेशी के संबंध में जानकारी मांग रही है। रजा कुर्रेशी के संबंध में अफगान दूतावास से भी संपर्क किया जा रहा है। पुलिस रजा कुर्रेशी से पूछताछ कर पता लगा रही है कि किस ट्रेन या बस से वह बेंगलुरु से यहां तक आया है और किसके संपर्क में आने के बाद यहां तक पहुंचा है।

छात्र से यहां आने का असल कारण पूछ रही है

खुफिया एजेंसियां रजा कुर्रेशी से एक ही सवाल कर रही हैं कि वह यहां क्यों आया था? इस सवाल पर वह शादी की बात कहकर चुप्पी साध जाता है। पुलिस अपने स्तर पर पता लगा रही है कि युवक यहां किसी के बुलाने पर आया है? या फिर खुद आया है। पुलिस उसके मोबाइल की कॉल डिटेल भी देख रही है।

2005 में पकड़ा गया था माजिद

देश का प्रमुख वायुसेनिक हवाई अड्डा होने के साथ-साथ आर्मी की छावनी, बीएसएफ व सीआरपीएफ का ट्रेनिंग सेंट्रर होने के कारण यहां पिछले डेढ़ दशक में जासूसी करते हुए कई विदेशी नागरिक व एक स्थानीय युवक भी पकड़ा जा चुका है। 2005 में इंदरगंज थाना क्षेत्र के डलिया वाले मोहल्ले से आईएसआई के स्लीपर सेल माजिद को पकड़ा था। जासूस माजिद ने यहां की पहचान हासिल करने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस बनवा लिया था और वह एक युवती से शादी भी कर रहा था। उसका रिश्ता भी तय हो गया था। लेकिन शादी से पहली ही वह वायुसेना के एयरबेस की जानकारी पाक भेजते हुए खुफिया एजेंसियों की पकड़ में आ गया था। उसे जासूसी के आरोप में सजा हुई है।

2014 में स्टेशन से पकड़ा था विदेशी नागरिक

स्टेशन बजरिया पर बांग्लादेश के पासपोर्ट की फोटो कॉपी पर सिम खरीदते हुए विदेशी नागरिक अहमद मक्कानी को पकड़ा गया था। मक्कानी से धर्म की प्रचार सामग्री बरामद हुई थी। मक्कानी को फर्जी पासपोर्ट व फोरेन एक्ट के उल्लघंन का आरोप सिद्ध होने पर तीन साल की सजा हुई थी। सजा भुगतने के बाद विदेशी नागरिक पड़ाव थाने का पिछले तीन माह से मेहमान बना हुआ है। क्योंकि ये अब तक तय नहीं हो पाया कि अहमद मक्कानी बांग्लादेश का नागरिक है या फिर अफगान का। अहमद मक्कानी पर बांग्लादेश के पासपोर्ट की फोटो कॉपी मिली थी। लेकिन वह खुद को अफगान का नागरिक बता रहा है। इसके अलावा पिछले साल ही चेतकपुरी से 11 युवकों को समानांतर टेलीफोन एक्सचेंज(डिब्बा) चलाते हुए पकड़ा था।

नहीं बता रहा क्यो आया था

काबुल निवासी रजा कुर्रेशी को अलीजाबाग में घूमते हुए पकड़ा है। इसके पास स्टूडेंट बीजा के साथ पासपोर्ट भी है और वह बेंगलुरु के इंडियन अकादमी से बीसीए कर रहा है। लेकिन छात्र ये नहीं बता पा रहा है कि वह यहां क्यों और किसके बुलाने पर आया था। यही पता करने के लिए उससे पूछताछ की जा रही है। उमेश मिश्रा, इंदरगंज थाने के टीआई

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery