Sunday, 25th May 2025

डिप्टी कमिश्नर के पास मिली डेढ़ Cr की 85 बेनामी FD, पूछा तो नहीं बता सके इनकम सोर्स

Fri, Mar 9, 2018 5:38 PM

भोपाल.आदिवासी विकास विभाग के डिप्टी कमिश्नर सेवकराम भारती की 1.50 करोड़ रुपए की 85 बैंक एफडी बेनामी निकली। ये एफडी भारती ने अपने परिजनों के नाम दो बैंकों की तीन शाखाओं में कराईं थी, लेकिन जांच में भारती के परिजन अपनी आय का स्रोत नहीं बता सके। बेनामी लेनदेन निषेध कानून के अस्तित्व में आने के बाद मध्यप्रदेश के किसी उच्च पदस्थ अधिकारी के खिलाफ यह पहली कार्रवाई बताई जा रही है।

मानवीय आधार पर खातों पर लगी रोक हटवा ली थी

- यह एफडी पिछले 17 साल में कराई गईं थी। इनके लिए 95 लाख रुपए नकद दिए गए थे। इसका ब्याज 55 लाख रुपए हो चुका है। आयकर विभाग की जांच शुरू होने के बाद भारती के सभी बैंक खाते अटैच कर दिए गए थे, लेकिन भारती ने जांच की गंभीरता की बात छुपाते हुए मानवीय आधार पर जबलपुर हाईकोर्ट से खातों पर लगी रोक हटवा ली थी। लेकिन आयकर विभाग ने इसके खिलाफ अपील की थी।

- इस पूरे मामले की गंभीरता पता लगने के बाद कोर्ट ने आयकर विभाग द्वारा बैंक खातों को फ्रीज किए जाने की बात को जायज ठहरा दिया। अब विभाग इनके अटेचमेंट की कार्रवाई कर रहा है। इस पूरे मामले की जानकारी लोकायुक्त विभाग के पुलिस अधीक्षक को मेल के जरिए भेजी जा चुकी है। लोकायुक्त ने 2016 में भारती के ठिकानों में छापे मारे थे। उसकी जांच अभी जारी है।


आय प्रमाण पत्र बनाने वाला पटवारी भी शिकंजे में
- भारती ने यह काली कमाई छुपाने के लिए छिंडवाड़ा जिले में पदस्थ पटवारी पंकज काकोड़े से कृषि आय प्रमाण पत्र बनवाए। इसमें बताया गया कि भारती की सास नर्मदी बाई की कृषि आय के जरिए यह धन आया। चूंकि सास भारती के साथ ही रहती है। इसलिए उन्होंने ने भारती की पत्नी व उनके दो बेटों के नाम यह एफडी करवाईं।

- भारती यह कृषि आय प्रमाण पत्र लोकायुक्त पुलिस को सौंपे थे। आयकर विभाग की बेनामी विंग ने पटवारी से पूछताछ की तो सारे आय प्रमाण पत्र झूठे साबित हुए। आयकर विभाग ने नर्मदी बाई के जो खसरे निकाले उससे साबित हुआ कि उस जमीन से केवल 10 लाख रुपए की कृषि उपज हुई। लागत के बाद शुद्ध आय लगभग शून्य थी। आयकर विभाग ने पटवारी के मामले से भी लाेकायुक्त पुलिस को अवगत करा दिया है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery