अमरोहा। क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने अमरोहा में मीडिया से कहा कि उनकी पत्नी हसीन जहां की ओर से लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं। जिस मोबाइल की चैट मेरी पत्नी दिखा रही हैं वो फोन मेरा नही है। इस मामले की जानकारी करेंगे, उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। बुधवार रात को वह सहसपुर अलीनगर स्थित अपने आवास पर मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि घरेलू हिंसा का कोई मतलब ही नही है।
हमारे परिवार में सब लोग खुश रहते हैं। आज तक कोई विवाद ही नही हुआ है। मेरे परिवार को फंसाने की साजिश है। दुबई में रात रुकने के मामले में उन्होंने कहा कि वहां मैं अकेला था। इस सारे मामले में कोई बड़ी साजिश है। मेरा कैरियर बर्बाद करने की साजिश है। मेरे लिए मेरा परिवार, मेरी बेटी सबकुछ है। मैंने पत्नी व बेटी की हर एक ख्वाहिश पूरी की है। मैने इस विवाद के बाद पत्नी से बात करने की कोशिश की है, लेकिन वो कॉल रिसीव नही कर रही। उनके पापा भी कॉल रिसीव नही कर रहे हैं। बीसीसीआई से अभी मुझे कोई काल नही आई है।
गौरतलब है कि सोमवार रात से मंगलवार रात के बीच शमी की पत्नी हसीन जहां के कथित फेसबुक अकाउंट से शमी और कई लड़कियों के बीच की गई बातचीत के स्क्रीन शॉट डाले गए हैं। सोशल मीडिया के जानकार इसे हसीन जहां का ही अकाउंट बताया था। इसके बाद उनकी पत्नी मीडिया के सामने आईं और उन्होंने अपने द्वारा लगाए गए आरोपों को सही बताया था।
Comment Now