दोरनापाल। तेलंगाना और छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर पुलिस और जवान नक्सली पापाराव को खोज रहे हैं। उसी बीच सुकमा के दोरनापाल में नक्सलियों ने सोमवार की रात जमकर उत्पात मचाया। नक्सलियों ने एक यात्री की सरेआम निर्मम हत्या कर दी। वहीं 3 बसों समेत 5 वाहनों को आग के हवाले कर दिया। मारे गए युवकी की शिनाख्त नहीं हो पाई है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी दहशत है। जानिए पूरा मामला...
- सुकमा एसपी अभिषेक मीणा ने घटना की पुष्टि की है। सोमवार की रात करीब 9:30 बजे के करीब 40-50 माओवादियों ने सुकमा के दोरनापाल से 10 किमी दूर कुरती और पेंटा के बीच नेशनल हाइवे पर जमकर उत्पात मचाया।
- नक्सलियों ने 1 यात्री की निर्मम हत्या कर दी। हाइवे पर जगदलपुर से हैदराबाद की ओर जा रही 3 यात्री बसों से यात्रियों को उतारा और आग लगा दी।
- इसके बाद उधर से गुजर रहे दो ट्रकों को भी फूंक दिया। इसमें एक निजी ट्रांसपोर्ट कंपनी और दूसरा हैदराबाद स्टेट कॉरपोरेशन की है।
- नक्सलियों ने बैनर भी बांधा है। इसमें लिखा है कि 2 मार्च को होली के दिन हुई मुठभेड़ की जांच की जाए। इसके साथ नकसलियों का आरोप है कि फर्जी मुठभेड़ों के खिलाफ और सरकार दमकारी गतिविधियों के खिलाफ ये हमला है।
Comment Now