शिवपुरी(मध्यप्रदेश).कोलारस विधानसभा उपचुनाव में 8086 वोटों से कांग्रेस के हाथों बीजेपी को मिली पराजय के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को बदरवास के बेरखेड़ी गांव में जनता का धन्यवाद देने पहुंचे। सीएम ने कहा कि लोग मुझे मेहमान बोलते हैं... कहते हैं कि मैं चुनाव के बाद नजर नहीं आऊंगा। लो, मैं आ गया और सौगात भी लाया हूं। भाई सरकार वोट से चलती है। मैंने पहले भी कहा था और अब भी कह रहा हूं कि अगर इस क्षेत्र से हमारा विधायक बनाकर विधानसभा में भेजते तो यहां का ज्यादा विकास होता। हमने यहां की जनता से पांच माह मांगे थे, लेकिन हमें नहीं मिले। जिसने दिए उसे हम भी दे कर जा रहे हैं। भई वोट का हिसाब तो रखना पड़ेगा। सीधा हिसाब है, जो देगा, वो लेगा। बेरखेड़ी की जनता ने सूखे में कमल खिला दिया। इसलिए अब हम यहां 19 करोड़ रुपए का एक तालाब मंजूर करते हैं। इसका पैसा भी स्वीकृत कर दिया है, अब सिर्फ टेंडर प्रक्रिया अपनाई जानी शेष है।
यहां मिले 459 वोट में से बीजेपी को 450
मालूम हो कि कोलारस विस क्षेत्र के बेरखेड़ी गांव की पोलिंग पर बीजेपी को सबसे बड़ी जीत मिली है। यहां पर 459 वोट में से बीजेपी को 450 और कांग्रेस को सिर्फ नौ वोट मिले हैं। यही वजह है कि सीएम ने जनता का धन्यवाद देने के लिए इस गांव काे चुना। यहां पर कांग्रेस के महेंद्र यादव ने बीजेपी के देवेंद्र जैन को 8086 वोटों से हराया था।
हार की कसक भाषणों में कुछ इस तरह झलकी
- मैंने यहां 1 हजार रुपए आदिवासियों को दिए। इसलिए नहीं कि मैंने 1 हजार में वोट खरीद लिया। मैंने ये पैसे सिर्फ यही नहीं दिए। मैंने गुना, अशोक नगर, श्योपुर, ग्वालियर समेत प्रदेश के हर जिले को दिए। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां कुपोषण सबसे ज्यादा है। लेकिन कुछ लोगों ने गलत अर्थ निकाले।
- मैं जब चुनाव प्रचार कर रहा था तो मैने देखा कि यहां प्रधानमंत्री आवास योजना की कुटीरों पर कांग्रेस का झंडा लगा है। यहां 60 प्रतिशत पैसा इन मकानों को बनाने के लिए मोदी जी दे रहे हैं और 40 प्रतिशत पैसा मैं दे रहा हूं, लेकिन घरों पर झंडा कांग्रेस का लगा है।
- मैंने भावांतर योजना लागू की। ज्योतिरादित्य ने कहा ये लूटांतर योजना है।
Comment Now