भुवनेश्वर. एक्ट्रेस रवीना टंडन पर बुधवार को केस दर्ज किया गया है। ये केस लिंगराज मंदिर प्रशासन ने दर्ज कराया है। रवीना पर नो कैमरा जोन में एक एडवर्टिजमेंट के लिए शूटिंग करने का आरोप है। पुलिसन ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मंदिर में एड फिल्म शूट कर रही थीं रवीना
- ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के लिंगराज मंदिर में रवीना टंडन एक एड फिल्म शूट करने आईं थी। जहां उन्होंने नो कैमरा जोन में शूटिंग की।
- लिंगराज मंदिर के प्रबंधक ने नो कैमरा जोन में शूटिंग करने के पर रवीना के खिलाफ नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।
- मंदिर प्रशासन का आरोप है कि रवीना ने नो कैमरा जोन में शूटिंग की है, इसके लिए उन्होंने प्रशासन से किसी भी प्रकार की इजाजत भी नहीं ली।
- बता दें कि रवीना यहां एक ब्यूटी प्रोडक्ट से जुडी एड फिल्म की शूटिंग करने आईं थीं।
- प्रशासन की शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
'मातृ' और 'शब' फिल्म में आईं थीं नजर
- 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन हाल ही में 'मातृ' और 'शब' फिल्म में नजर आईं थीं। 'मातृ' एक मां के बदले की कहानी है। रवीना ने एक दमदार मां का रोल किया था। जिसकी बेटी के साथ उसकी आखों के सामने रेप हो जाता है।
- वहीं शब में रवीना ने काफी बोल्ड रोल किया था। इसमें उन्होंने अपने से 13 साल छोटे एक्टर आशीष बिष्ट के साथ स्क्रीन शेयर किया।
Comment Now