Thursday, 22nd May 2025

सेंसेक्स खुलते ही 200 अंक चढ़ा

Tue, Mar 6, 2018 6:53 PM

नई दिल्ली। मजबूत अंतरराष्ट्रीय संकेतों के बीच आज भारतीय शेयर बाजार में भी वापसी की उम्मीद है। मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में मजबूती का रुख नजर आया और सेंसेक्‍स 0.60 फीसद के सा‍थ 203.25 अंक बढ़कर 33,950.03 पर आ गया। दूसरी ओर नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) में भी यही रुख रहा और इसका सूचकांक 0.65 फीसद यानी 66.85 अंक उठकर 10,425.70 पर पहुंच गया।

सोमवार को अमेरिकी बाजार में मजबूत क्लोजिंग के बाद आज सुबह तमाम एशियाई बाजार हरे निशान में कारोबार करते नजर आ रहे हैं, ऐसे में भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत भी बढ़त के साथ होने की पूरी उम्मीद है। सुबह 8:15 बजे सिंगापुर निफ्टी 30 अंक से ज्यादा की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।

एशियाई बाजारों की बात करें तो जापान का इंडेक्स निक्केई 2 फीसद से ज्यादा की मजबूती के साथ 21486 के स्तर पर है। वहीं हैंगसैंग 350 अंक से ज्यादा के उछाल के साथ 30232 के स्तर पर और तायवान का इंडेक्स कोस्पी 1.36 फीसद की बढ़त के साथ 2407 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

आपको बता दें कि बीते दो सत्रों में एशियाई बाजारों में जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली थी जिसका कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का वह ट्वीट था जिसमें उन्होंने भविष्य में एल्युमिनियम और स्टील पर टैरिफ ड्यूटी लगाने की बात कही थी। फिलहाल ट्रम्प के ताजा बयान के बाद यह योजना फिलहाल टलने दिख रही है जिसके बाद आज की तेजी को रिलीफ रैली के तौर पर देखा जा रहा है। ट्रम्प ने अपने ताजा बयान में यह कहा है कि अगर नाफ्टा के अंतर्गत व्यापार समझौतों को पारदर्शी और न्यायसंगत बनाया जाता है तो वे इस ड्यूटी को नहीं लगाएंगे।

एशियाई बाजारों से पहले सोमवार को अमेरिकी बाजार भी अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए थे। डाओ 1.37 फीसद मजबूत होकर 24874 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एसएंडपी और नैस्डैक भी 1 फीसद की बढ़त के साथ क्रमश: 2720 और 7330 के स्तर पर बंद हुए। अमेरिकी बाजार में भी रिकवरी का कारण ट्रम्प के बयान के बाद छिड़े ट्रेड वार में नरमी के संकेतों से है।

यूरोपीय बाजार भी इटली में राजनीतिक अस्थिरता के बाद भी बढ़त के साथ बंद हुए। डैक्स 1.49 फीसद की बढ़त के साथ 12090 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं फुटसी में 0.65 फीसद की बढ़त देखने को मिली। यह 7115 के स्तर पर बंद हुोने में कामयाब रहा।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery