सुकमा, नईदुनिया न्यूज। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के दोरनापाल थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर सोमवार की रात माओवादियों ने जमकर उत्पात किया। पेद्दाकुर्ती के पास तीन बसों व चार ट्रकों को आग के हवाले कर दिया। एक व्यक्ति की हत्या कर दी जिसकी पहचान नहीं हो पाई है। नक्सलियों द्वारा एंबुश लगाए जाने की आशंका के चलते रात 12:30 बजे तक घटनास्थल तक फोर्स नहीं पहुंची थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बैलाडीला से हैदराबाद जा रही आंध्र प्रदेश रोडवेज की यात्री बस क्रमांक एपी-29 जेड-3500 रात साढ़े आठ बजे के लगभग दोरनापाल के आगे पेद्दाकुर्ती के पास जैसे ही पहुंची, माओवादियों ने उसे रोक लिया। इसके बाद यात्रियों को उतारकर बस को आग के हवाले कर दिया। इसके बाद जगदलपुर से
हैदराबाद जा रही तेलंगाना स्टेट ट्रांसपोर्ट की बस को रोककर उसे भी आग लगा दिया। जगदलपुर के एक निजी ट्रैवल्स की बस के साथ उन्होंने चार ट्रकों को भी आग के हवाले कर दिया।
दोरनापाल से लगभग सात किमी दूर पेंटा व पेद्दाकुर्ती के बीच आगजनी की घटनाओं को रात करीब साढ़े आठ से साढ़े नौ बजे के बीच अंजाम दिया गया। एक यात्री बस से एक व्यक्ति को उतारकर उसकी हत्या भी माओवादियों ने कर दी है। मृत व्यक्ति का संबंध फोर्स से होने की बात कही जा रही है लेकिन पुलिस अधिकारियों को भी उसके
बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। आगजनी व हत्या की पुष्टि एसपी अभिषेक मीणा ने की है।
सोमवार को ही हुआ था उद्घाटन
मलकानगिरी से हैदराबाद जाने वाली अश्विनी राजकुमार ट्रैवल्स की बस का उद्घाटन सोमवार को ही मलकानगिरी के विधायक ने किया था। वह बस मलकानगिरी से दोरनापाल होते हुए हैदराबाद जा रही थी। इधर तेलंगाना रोडवेज की एक अन्य यात्री बस को एहतियातन पेंटा कैम्प में रात 10 बजे रोके जाने की खबर है।
तीनों बसों के यात्री सुरक्षित
जानकारी के अनुसार फूंकी गई तीनों बसों के यात्री सुरक्षित हैं। इनमें से कुछ पेंटा व पेद्दाकुर्ती के कैम्प में रुके हुए हैं, तो कुछ पैदल ही दोरनापाल पहुंचे हैं। स्थानीय नागरिकों द्वारा उनके ठहरने की व्यवस्था की जा रही है।गौरतलब है कि पेंटा व पेद्दाकुर्ती में फोर्स के कैम्प हैं। बावजूद इसके माओवादियों ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया।
Comment Now