Saturday, 24th May 2025

मेघालय में कोनराड संगमा ने ली सीएम पद की शपथ, सेरेमनी में शाह-राजनाथ हुए शामिल

Tue, Mar 6, 2018 6:28 PM

शिलॉन्ग. नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के नेता कोनराड संगमा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में अमित शाह और राजनाथ सिंह शामिल हुए। मेघालय की गठबंधन सरकार में बीजेपी, एनपीपी, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी), हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (एचएसपीडीपी) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट (पीडीपी) शामिल हैं। 21 सीटें जीतने वाली कांग्रेस सरकार बनाने में कामयाब नहीं हो सकी। बीजेपी को 2 सीटें मिली हैं।

 

कोनराड ने सौंपी थी 34 विधायकों के समर्थन की चिट्ठी

- रविवार शाम को कोनराड ने गवर्नर गंगा प्रसाद से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया। साथ ही 34 विधायकों के समर्थन की चिट्ठी सौंपी।

- गवर्नर से मिलने के बाद कोनराड संगमा ने कहा- "गठबंधन वाली सरकार चलाना आसान नहीं होता, लेकिन मुझे भरोसा है कि हमारे साथ आए विधायक राज्य और राज्य की जनता के प्रति कमिटेड (प्रतिबद्ध) हैं। हम राज्य के विकास के लिए मिलकर काम करेंगे।"

- बीजेपी के हेमंत बिस्वा ने कहा कि कोनराड संगमा राज्य के सीएम होंगे। नई सरकार में कोई डिप्टी सीएम नहीं होगा। गठबंधन में शामिल दलों के हर 2 विधायकों में से 1 विधायक सरकार का हिस्सा होगा। ऐसे में बीजेपी का भी एक विधायक सरकार का हिस्सा होगा।

कौन हैं कोनराड संगमा
- कोनराड संगमा का जन्म 27 जनवरी, 1978 को हुआ था। वे मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री (1988-91) और लोकसभा स्पीकर (1996-98) रहे पीए संगमा के बेटे हैं। उनकी बहन आगाथा संगमा कांग्रेस के यूपीए गठबंधन में कैबिनेट मंत्री रह चुकीं हैं। कोनराड के भाई जेम्स संगमा पिछली विधानसभा (2013-18) में नेता विपक्ष रहे।

- इसके अलावा कोनराड सेल्सेसा से विधायक और नेता विपक्ष रह चुके हैं। 
- वे साउथ तुरा सीट से सांसद हैं।

ऐसा है सरकार बनाने का गणित

- मेघालय में कुल सीट 60 हैं। चुनाव 59 पर हुए हैं। एक सीट पर उम्मीदवार के निधन की वजह से वोट नहीं डाले जा सके।

- बहुमत के लिए 30 विधायक की जरूरत है।

पार्टी सीट
नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) 19
बीजेपी 02
यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूपीडी) 06
पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट (पीडीपी) 04
हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (एचएसपीडीपी) 02
निर्दलीय 01
कुल 34

- बता दें कि राज्य में बीजेपी ने चुनाव के पहले किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं किया। वह अकेले मैदान में उतरी थी।

- बीजेपी ने पूर्वोत्तर में नॉर्थईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस (NEDA) बनाया था। इसमें असम गण परिषद, नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी), नगा पीपुल्स फ्रंट, बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट, सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट, मिजो नेशनल फ्रंट, मणिपुर पीपुल्स पार्टी, इंडीजिनस नेशनलिस्ट पार्टी ऑफ त्रिपुरा, मणिपुर डेमोक्रेटिक पीपुल्स फ्रंट और गणशक्ति पार्टी शामिल हैं।

मेघालय में क्या रहे नतीजे?

पार्टी 2018 के नतीजे 2013 में सीटें फायदा/नुकसान 2013 में वोट शेयर 2018 में वोट शेयर
कांग्रेस 21 29 -8 34.8% 28.5%
एनपीपी 19 02 +17 8.8% 20.6%
बीजेपी 02 00 + 2 1.3% 9.6%
अन्य 17 29 -12 55.11% 41.3% 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery