नई दिल्ली। रविवार को उत्तर भारत में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। कई क्षेत्रों में बारिश के साथ ओले गिरे। मौसम में आए इस बदलाव का असर मैदानी इलाकों में दिखा और देश के कई राज्यों में बारिश और ओला वृष्टि की खबरें आईं।
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, आगरा, मेरठ, अलीगढ़, बरेली सहित कई क्षेत्रों में बारिश के साथ-साथ ओले गिरे। इसके चलते किसानों की खड़ी फसलें तबाह हो गईं। मुरादाबाद, आगरा, मेरठ, अलीगढ़, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर, मथुरा, गोंडा, रामपुर और बरेली सहित कई क्षेत्रों में बारिश के साथ-साथ ओले भी गिरे। इसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई। आलू, सरसों और गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा तो आम के बौर झड़ गए।
वहीं उत्तराखंड के बद्रीनाथ, केदारनाथ के साथ ही गंगोत्री-यमुनोत्री में दूसरे दिन भी हिमपात होता रहा। केदारनाथ में ढाई फीट बर्फ गिरी, वहीं मसूरी में ओले गिरे। कुमाऊं के पिथौरागढ़ की पहाड़ियों पर भी हिमपात हुआ। चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी और टिहरी के साथ ही कुमाऊं के अल्मोड़ा जिले में कहीं-कहीं हल्की फुहारें भी पड़ीं।
हिमाचल प्रदेश के शिमला व कुल्लू में हल्की बर्फबारी हुई। निचले क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई। सोलन, मंडी, चंबा व कांगड़ा में व्यापक बारिश रिकॉर्ड की गई। हरियाणा के पलवल, नूंह और महेंद्रगढ़ में बारिश के साथ ओले भी गिरे।
राजस्थान के सीकर, चुरु, झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर सहित कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरे। तेज अंधड़ भी चली। वहीं मध्यप्रदेश में भी कई शहरों में बारिश की खबरें आईं।
Comment Now