Thursday, 22nd May 2025

धमतरी : भीषण आग से गन्ने की फसल खाक, लाखों का नुकसान

Sat, Mar 3, 2018 8:58 PM

धमतरी । छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के एक गांव में होली के दिन शुक्रवार को एक खेत में भीषण आग लगने के कारण गन्ने की फसल पूरी तरह खाक हो गई, जिससे किसान को लाखों रुपए का नुकसान हो गया। मिली जानकारी के अनुसार धमतरी जिले के छाती गांव में राजेंद्र देवांगन के आठ एकड़ खेत में गन्ने की फसल लगी थी, जो अचानक आग लगने से जलकर खाक हो गई।

आग लगने के कारणों के बारे में अभी पता नहीं चल सका है। किसान को करीब चार से पांच लाख का नुकसान हुआ है। जैसे ही हादसे की सूचना मिली तो जिला मुख्यालय से फायर ब्रिगेड का अमला घटनास्थल पर पहुंचा और आग पर काबू पर पाया जा सका। सूत्रों के मुताबिक जिस समय आग लगी, उस समय हवा की गति ज्यादा नहीं थी वरना ज्यादा नुकसान होने की आशंका थी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery