इंटरनेशनल डेस्क. पाकिस्तान में भी हिंदू कम्युनिटी ने जमकर होली खेली। लाहौर के कृष्णा मंदिर लोगों की भीड़ जुटी और वो एक दूसरे को रंगों से रंगते नजर आए। वहीं रावलपिंडी और इस्लामाबाद में पाकिस्तान नेशनल काउंसिल ऑफ द आर्ट्स में भी होली सेलिब्रेशन हुआ। यहां पर होली सेलिब्रेशन मिनिस्ट्री ऑफ रिलीजियस अफेयर्स एंड इंटरफेथ हार्मनी में रखा गया था। म्यूजिक और डांस के साथ होली...
- लाहौर में मौजूद कृष्ण मंदिर में हिंदु कम्युनिटी के लोग इकट्ठा हुए। यहां उन्होंने म्यूजिक और डांस के साथ होली सेलिब्रेट की।
- पाकिस्तान हिन्दू वेलफेयर काउंसिल के चेयरमैन मनवर चंद ने कहा कि मंदिर में आने वाला हर शख्स बहुत खुश था और उसने जमकर त्योहार का मजा लिया।
- उन्होंने कहा, ''हम चीफ मिनिस्टर और मिनिस्टर फॉर माइनॉरिटी खलील ताहिर संधु का शुक्रिया करते हैं, जिन्होंने हमें जगह-जगह बैनर लगा होली की शुभकामनाएं दीं।''
- कराची के श्री स्वामी नायारण मंदिर में भी होली की रंगों की रौनक नजर आए हैं। हिंदु कम्युनिटी ने यहां इकट्ठा होकर फेस्टिवल सेलिब्रेट किया।
- ट्विन सिटी रावलपिंडी और इस्लामाबाद में होली सेलिब्रेशन पाकिस्तान नेशनल काउंसिल ऑफ द आर्ट्स में रखा गया। यहां लोगों ने एक-दूसरे को रंग लगाया और मिठाइयां बांटी।
Comment Now