Saturday, 24th May 2025

PNB Scam: ED की बड़ी कार्रवाई, मेहुल चौकसी की 1217 करोड़ की संपत्तियां अटैच

Thu, Mar 1, 2018 7:05 PM

नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने घोटाले में आरोपी मेहुल चौकसी की 1217 करोड़ की 41 संपत्तियां अटैच कर ली हैं। यह संपत्तियां मेहुल चौकसी और उसकी कंपनियों की हैं। जो संपत्तियां जब्त हुई हैं उनमें मुंबई स्थित 15 फ्लैट्स और 17 ऑफिसेस के अलावा आंध्र प्रदेश में हैदराबाद जेम्स , कोलकाता में एक शॉपिंग मॉल, अलीबाग में एक फार्म हाउस साथ ही महाराष्ट्र और तमिलनाडु में 231 एकड़ जमीन शामिल है।

बता दें कि घोटाले में मेहुल चौकसी और नीरव मोदी के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी हो चुका है वहीं आयकर ने भी अपना शिकंजा कसा है। फिलहा मेहुल चौकसी अपने परिवार के साथ विदेश में हैं। उसने पिछले दिनों अपने कर्मचारियों को पत्र लिखकर कहा था कि उसके खिलाफ जारी कार्रवाई के चलते वो कर्मचारियों की तनख्वाह देने में सक्षम नहीं है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery