मुंबई। जीडीपी ग्रोथ अनुमान के अनुमानित आंकड़ो से खुश भारतीय शेयर बाजार गुरुवार के सत्र में तेजी के साथ खुले हैं। बुधवार को 162 अंकों की कमजोरी के साथ बंद हुआ सेंसेक्स में रिकवरी दिखी और यह 50 अंकों की तेजी के साथ खुला। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 52 अंक चढ़कर 34237 के स्तर पर और निफ्टी 23 अंक की मजबूती के साथ 10515 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
बाजार की तेजी में मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स दोनो ही बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर दोनों ही इंडेक्स करीब आधा फीसद ऊपर हैं। इसके अलावा सभी सेक्टोरियल इंडेक्स आज हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा बढ़त मेटल, आइटी, फार्मा और ऑटो इंडेक्स में देखने को मिल रही है।
भारतीय शेयर बाजार के लिए मिलेजुले संकेत हैं। घरेलू स्तर पर बुधवार को आए जीडीपी आंकड़े निश्चित तौर पर बाजार को सहारा देने का काम करेंगे लेकिन रुपए की कमजोरी बाजार के लिए चिंता का सबब बनी हुई है। वहीं दूसरी तरफ ग्लोबल मार्केट से भी बेहद कमजोर संकेत मिल रहे हैं। सिंगापुर निफ्टी करीब 68 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है, ऐसे में भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत भी लाल निशान में होने की आशंका है।
ग्लोबल मार्केट का हाल
बुधवार के सत्र में अमेरिकी शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए। प्रमुख सूचकांक डाओ 1.50 फीसद टूटकर 25029 के स्तर पर गया. वहीं नैस्डैक 0.78 फीसद गिरकर 7273 के स्तर और एसएंडपी 1.11 फीसद की गिरावट के साथ 2713 के स्तर पर बंद हुआ। इस गिरावट के साथ ही बीते 10 महीनों से सकारात्मक रिटर्न दे रहे अमेरिकी बाजार फरवरी में नेगेटिव हो गए। यह 1959 के बाद अब तक की सबसे लंबी चलने वाली मासिक तेजी थी।
अमेरिकी बाजार में गिरावट का असर आज एशियाई बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है। भारतीय शेयर बाजार खुलने से पहले करीब 8:30 बजे जापान का इंडेक्स निक्केई 1.60 फीसद की गिरावट के साथ 21714 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हैंगसैंग 0.36 फीसद की गिरावट के साथ 30732 के स्तर पर है। वहीं तायवान का इंडेक्स कोस्पी 1.17 फीसद टूटकर 2427 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
Q3 में जीडीपी ग्रोथ रेट में 7.2 फीसद
2018 की तीसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट 7.2 फीसद रही, जो कि पिछली तिमाही में 6.3 फीसद रही थी। विकास दर में बढ़ोतरी के बाद सरकार ने वित्त वर्ष 2018 के लिए जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 6.6 फीसद दिया था जो पहले 6.5 फीसद तय था। गौरतलब है कि यह जीडीपी ग्रोथ रेट बीती पांच तिमाहियों में सबसे ज्यादा है।
आपको बता दें कि चालू वित्त वर्ष (2017-18) की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में जीडीपी 6.3 फीसद और वहीं पहली तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 5.7 फीसदी रही थी।
Comment Now