बॉलीवुड की सुपरस्टार श्रीदेवी इस दुनिया से विदा हो चुकी हैं। ये तो सभी जानते हैं कि उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। लेकिन शायद कम ही लोग जानते हैं कि उनकी कुछ ऐसी फिल्में भी हैं जो आजतक रिलीज नहीं हो पाई। इन फिल्मों के रिलीज न होने के अलग-अलग कारण हैं। आज आपको इस पैकेज में श्रीदेवी की उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो रिलीज नहीं हुई और उनका कारण क्या है। फिल्म जमीन की पूरी शूटिंग नहीं हो पाई...
1988 में डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने विनोद खन्ना, श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित को लेकर फिल्म 'जमीन' की घोषणा की थी। फिल्म का एक बड़ा हिस्सा शूट भी हो गया था, लेकिन पूरी फिल्म शूट नहीं होने के कारण ये रिलीज नहीं हो सकी। यदि ये फिल्म रिलीज होती तो श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित की ये पहली फिल्म होती।
Comment Now