Tuesday, 15th July 2025

INX मीडिया केस: कार्ति चिदंबरम की CBI कोर्ट में पेशी आज, इंद्राणी मुखर्जी के बयान से बढ़ीं मुश्किलें

Thu, Mar 1, 2018 6:33 PM

नई दिल्ली. आईएनएक्स मीडिया केस में कार्ति चिदंबरम को गुरुवार को फिर सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा। बुधवार को उन्हें लंदन से लौटते ही चेन्नई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था। बाद में दिल्ली लाया गया। यहां पेशी के बाद कोर्ट ने उन्हें एक दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया था। न्यूज एजेंसी ने अफसरों के हवाले से बताया कि यह गिरफ्तारी इस केस में आरोपी इंद्राणी और पीटर मुखर्जी के 17 फरवरी को दिए बयान के आधार पर की गई। दोनों ने आरोप लगाया था कि उन्होंने फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड (एफआईपीबी) से क्लियरेंस के बदले तत्कालीन वित्त मंत्री पी चिदंबरम के कहने पर उनके बेटे कार्ति को 7 लाख डॉलर (करीब 4.57 करोड़ रुपए) दिए थे। इस बयान ने पी चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

 

कार्ति के वकील ने क्या कहा?
- कार्ति की तरफ से सीनियर वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि मेरे क्लाइंट पर लगाए गए दोनों ही आरोप झूठे हैं। उन्होंने कहा कि कार्ति सीबीआई और एन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) दोनों के ही सामने 30-40 घंटे के लिए पेश हो चुके हैं और लगातार जांच में सहयोग कर रहे हैं।

- सिंघवी ने सीबीआई पर आरोप लगाते हुए कहा कि जांच एजेंसी ने पिछले साल 28 अगस्त से ही कोई समन नहीं जारी किया। यहां तक कि कार्ति ने विदेश जाने से पहले हर बार कोर्ट की परमिशन ली।

गिरफ्तारी से कांंग्रेस की आवाज नहीं दबेगी

- कांग्रेस स्पोक्सपर्सन रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ''कार्ति की गिरफ्तारी कांग्रेस को मोदी सरकार के खिलाफ आवाज उठाने से नहीं रोक सकती है। यह बदले की कार्रवाई है। केंद्र सरकार भ्रष्टाचार से घिरी है और अपने घोटालों को छिपा रही है।''

- गुरुवार को पटियाला हाउस कोर्ट में सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी कार्ति की पैरवी करेंगे।

जेल जाएंगे कार्ति, ये बड़ी कामयाबी: स्वामी

- बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, ''सीबीआई ने उन्हें (कार्ति चिदंबरम को) कई मौके दिए, लेकिन सारे सबूत सामने होने के बाद भी वो झूठ बोलते रहे। सीबीआई आगे चार्जशीट पेश करेगी और कार्ति अंत में जेल जाएंगे। यह बड़ी कामयाबी है।''

कब दर्ज किया गया कार्ति के खिलाफ केस?

- न्यूज एजेंसी के मुताबिक, यह केस 2006-07 का है। इस संबंध में सीबीआई ने कार्ति के खिलाफ पिछले साल 15 मई को मामला दर्ज किया। उन पर आपराधिक साजिश रचने, धोखाधड़ी, रिश्वत लेने और अफसरों को अपने प्रभाव में लेने का आरोप है।

कार्ति के ठिकानों पर हुई थी छापेमारी

- ईडी ने इसी महीने कार्ति चिदंबरम के दिल्ली और चेन्नई स्थित ठिकानों पर छापेमारी की थी। 
- ईडी ने 2007 में मुंबई स्थित आईएनएक्स मीडिया (अब 9X मीडिया) के लिए फॉरेन इन्वेस्टमेंट में अनियमितताओं के कारण कार्ति चिदंबरम के लिए समन जारी किया था। 
- सीबीआई इस मामले की अलग से जांच कर रही है। मामले में आईएनएक्स मीडिया के ओनर रहे इंद्राणी और पीटर मुखर्जी को भी जांच के दायरे में लिया गया है।

क्या है INX मामला, कार्ति पर क्या हैं आरोप?

- मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला आईएनएक्स मीडिया कंपनी से जुड़ा है। इसकी डायरेक्टर शीना बोरा हत्याकांड की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी थी।

- कार्ति पर आरोप है कि उन्होंने आईएनएक्स मीडिया के लिए गलत तरीके से फॉरन इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड (FIPB) की मंजूरी ली। इसके बाद आईएनएक्स को 305 करोड़ का फंड मिला। इसके बदले में कार्ति को 10 लाख डॉलर की रिश्वत मिली।

- इसके बाद आईएनएक्स मीडिया और कार्ति से जुड़ी कंपनियों के बीच डील के तहत 3.5 करोड़ का लेनदेन हुआ।

- कार्ति पर यह भी आरोप है कि उन्होंने इंद्राणी की कंपनी के खिलाफ टैक्स का एक मामला खत्म कराने के लिए अपने पिता के रुतबे का इस्तेमाल किया।

पी चिदंबरम की क्या भूमिका थी?

- आईएनएक्स मामले में दर्ज एफआईआर में पी चिदंबरम का नाम नहीं है। हालांकि, आरोप है कि उन्होंने 18 मई 2007 की फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड (एफआईपीबी) की एक मीटिंग में आईएनएक्स मीडिया में 4.62 करोड़ रुपए के फॉरेन इन्वेस्टमेंट को मंजूरी दी थी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery