रायगढ़. छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष प्रभा दुबे ने सृजन सभाकक्ष में बच्चों को सुरक्षित एवं भयमुक्त वातावरण देने के लिए महिला बाल विकास, पुलिस विभाग, जिला स्तरीय अधिकारी एवं बाल संरक्षण संस्थाओं के संचालकों की संयुक्त बैठक ली। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए समाज में ऐसा वातावरण विकसित करने की जरूरत है जिसमें बच्चे भयमुक्त होकर अपनी बात को रख सके। इसके लिए हम सबको आगे बढऩे और एक-दूसरे को सहयोग करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि बच्चों का सर्वांगीण विकास करके समाज में उन्हें आगे बढ़ाए ताकि बच्चा शिक्षित होकर प्रदेश स्तर पर अपना नाम रोशन कर सके। प्रभा दुबे ने कहा कि बच्चे के लालन-पालन में माता-पिता के साथ समाज की भी बड़ी भूमिका रहती है। क्योंकि बच्चे की प्रथम पाठशाला परिवार और उनका समाज होता है।
कन्या स्कूल को लिया गोद
छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की प्रभा दुबे ने एपीजे अब्दुल कलाम शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत रायगढ़ के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोष्टापारा के स्कूल को गोद लिया और बच्चियों के साथ कैरम खेल का आनंद लिया।
विभिन्न गतिविधियों पर रखेगी निगरानी
आयोग की अध्यक्ष प्रभा दुबे ने अवगत कराया कि रायगढ़ जिले की गतिविधियों की जानकारी के लिए राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य टीआर श्यामा को जिम्मेदारी दी गई है। वे जिले की विभिन्न गतिविधियों पर निगरानी रखेगी। उन्होंने महिला बाल विकास और पुलिस विभाग को गुमशुदा बच्चों की तलाश और घर वापसी के लिए विशेष प्रयास करने पर बल दिया ताकि बच्चों को उनके पालकों तक पहुंचाया जा सके।
Comment Now