रायगढ़. रायगढ़ और पुसौर ब्लॉक के करीब सत्तर सरंपचो व पूर्व सरपंचो को नोटिस जारी करके उनकी बकाया वसूली जमा करने के लिए कहा गया है और इस नोटिस के बाद भी अगर बकाया राशि जमा करने के लिए संबंधित सरपंच व पूर्व सरपंच आगे नहीं आते तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी। इन सरंपचो पर अपने-अपने क्षेत्र में पंचायतों के लिए विकास के लिए दी गई राशि में गड़बड़ी की थी और प्रशासन ने जांच के बाद वसूली के लिए कार्रवाई शुरू की थी, लेकिन बार बार नोटिस के बाद भी सरपंच बकाया राशि जमा नहीं कर रहे थे। इसमें रायगढ़ ब्लॉक के 32 व पुसौर ब्लॉक के 38 पदाधिकारी शामिल हैं और इनसे करीब बीस लाग वसूली की जानी है।
सरंपच बरतते हैं लापरवाही
शासन के द्वारा विकास कार्य के लिए ग्राम पंचायत को राशि दी जाती है। ताकि ग्रामीण क्षेत्र का भी विकास हो सके, लेकिन सरपंच व सचिवों के द्वारा खुद के स्वार्थ के लिए विकास कार्य को कराने के लिए लापरवाही बरतते हैं। इससे पहले भी कई तरह की शिकायते सामने आ चुकी है।
वर्सन
वसूली राशि के संबंध में अंतिम नोटिस काटा गया है और सप्ताह भर केभीतर बकाया राशि जमा नहीं कराए जाने पर इनके खिलाफ अपराध दर्ज कराया जाएगा।
प्रकाश सर्वे
एसडीएम रायगढ़
Comment Now