Thursday, 22nd May 2025

शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी, सेंसेक्स 175 अंक नीचे

Wed, Feb 28, 2018 9:30 PM

मुंबई। बुधवार को भारतीय शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुले। सेंसेक्स 225 अंक की गिरावट के साथ 34100 के नीचे फिसल गया। वहीं निफ्टी ने 75 अंक से ज्यादा गिरावट के साथ 10500 के अहम स्तर को तोड़ दिया। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 175 अंकों की गिरावट के साथ 34174 के स्तर पर कारोबार कर रहा था वहीं निफ्टी 59 अंकों की कमजोरी के साथ 10495 के स्तर पर था।

बैंक निफ्टी में 325 अंक से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। बाजार में आई इस भारी गिरावट की वजह ग्लोबल मार्केट की कमजोरी है। वहीं घरेलू स्तर पर सरकारी बैंकों में छाई बिकवाली और रुपए की कमजोरी भी शेयर बाजार की गिरावट को और गहरा कर रही है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 1.11 फीसद और स्मॉलकैप में 1.27 फीसद की गिरावट देखने को मिल रही है।

वैश्विक बाजार में गिरावट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट के चलते तमाम एशियाई बाजार कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। जापान का निक्केई 0.99 फीसद की गिरावट के साथ 22167 के स्तर पर, चीन का शांघाई 1.27 फीसद की गिरावट के साथ 3250 के स्तर पर, हैंगसैंग 1.67 फीसद की गिरावट के साथ 30746 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.82 फीसद की गिरावट के साथ 2435 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं, बीते सत्र अमेरिकी बाजार भी गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 1.16 फीसद की गिरावट के साथ 25410 के स्तर पर, एसएंडपी500 1.27 फीसद की गिरावट के साथ 2744 के स्तर पर और नैस्डैक 1.23 फीसद की गिरावट के साथ 7330 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

PSU शेयर्स में बिकवाली

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा बिकवाली PSU शेयर्स में देखने को मिल रही है। बैंक (1.42 फीसद), ऑटो (1.01 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (1.14 फीसद), एफएमसीजी (0.63 फीसद), आईटी (0.02 फीसद), मेटल (1.52 फीसद), फार्मा (0.11 फीसद) और रियल्टी (1.22 फीसद) की कमजोरी देखने को मिल रही है।

एसबीआईएन टॉप लूजर

निफ्टी में शुमार शेयर्स की बात करें तो 10 हरे निशान में और 40 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी सिप्ला, एचसीएलटेक, विप्रो और यूपीएल के शेयर्स में है। वहीं गिरावट एसबीआईएन, आइसीआइसीआइ बैंक, आइशर मोटर्स, हिंडाल्को और टाटा स्टील के शेयर्स में देखने को मिल रही है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery