स्पोर्ट्स डेस्क.क्रिकेटर इरफान पठान की तरक्की से टीम इंडिया के कई प्लेयर्स जलते थे। इसका खुलासा खुद इरफान ने हाल ही में एक इवेंट में किया। उन्होंने कहा कि जब उन्हें नंबर 3 पर बैटिंग के लिए भेजा जाता था तो कुछ खिलाड़ियों को ये पसंद नहीं आया। एक बार एक ने चिल्लाते हुए ये भी कहा था कि मुझे भेजो। गौरतलब है कि इरफान की गिनती कभी टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर्स में होती थी। बतौर बॉलर टीम में एंट्री करने के बाद उन्होंने जल्द ही खुद को मैच विनर के तौर पर स्थापित कर लिया था। सचिन तेंडुलकर करते थे तारीफ....
- इरफान पठान ने कहा कि सचिन तेंडुलकर हमेश नेट्स पर उनकी तारीफ करते थे। सचिन पाजी कहते थे, 'मैंने कभी तुम्हारे जैसा स्विंग बॉलर नहीं देखा।' वहीं इरफान ने वीवीएस लक्ष्मण के लिए कहा कि वो जब भी नेट्स पर मेरा सामना करते थे तो सोचते थे कि कैसे उनके घुटने बचे रहें।
Comment Now