Thursday, 22nd May 2025

पतझड़ से पहले नए ठिकाने ढूंढ रहे हैं नक्सली, ध्यान भटकाकर इन जंगलों को कर रहे टारगेट

Wed, Feb 28, 2018 9:24 PM

धमतरी।बस्तर, आंध्रा क्षेत्र में नक्सली छोटी-छोटी घटना से पुलिस का ध्यान भटकाकर धमतरी जिले और जिले से लगे ओडिशा, गरियाबंद क्षेत्र में पनाह लेने लगे हैं। यह रिपोर्ट खुफिया विभाग की है। इसे इसलिए सही माना जा सकता है, क्योंकि धमतरी जिले में पिछले 7 दिनों के भीतर पुलिस का दो बार नक्सलियों से सामना हो चुका है। हालांकि दोनों बार पुलिस नक्सलियों को दबोचने में सफल नहीं रही, लेकिन भरमार बंदूक, प्रेशर बम, अन्य हथियार समेत भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद करने में सफलता मिली है। इस बात के मद्देनजर बुधवार को भी जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ की टीम जंगल में सर्चिंग पर निकली है। जानिए पूरी घटना...

 

- पुलिस का ध्यान खींचने के लिए नक्सली इन्हीं क्षेत्रों में और इनके आसपास छोटी-बड़ी घटना को अंजाम देकर जंगल के रास्ते से सुरक्षित स्थानों की ओर पनाह ले रहे हैं।

- पखवाड़ेभर बाद जंगल में हरियाली छंट जाएगी, अर्थात पतझड़ में नक्सलियों को छिपने के लिए ज्यादा मौका नहीं मिलेगा, इसलिए अभी से ये सुरक्षित स्थानों की ओर जा रहे हैं।

- धमतरी जिले में हार्डकोर नक्सली सत्यम गावड़े सहित सहयोगी टिकेश्वर, रामदास, जानसी को देखे जाने की बात स्वयं पुलिस कह रही है।

- ऐसे में संभावना है कि नक्सली आने वाले दिनों में बड़ी घटना को भी अंजाम दे सकते हैं। हालांकि पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर संबंधित क्षेत्रों में सर्चिंग बढ़ा दी है।

- वर्तमान में सत्यम गावड़े आंध्रप्रदेश एरिया कमेटी का सचिव है। वह नक्सलियों का लीडर बनकर नगरी, सिहावा क्षेत्र के जंगलों में वर्चस्व बनाने की फिराक में है।

- जिला पुलिस की नक्सलियों के साथ पिछले 10 वर्षाें में बड़ी मुठभेड़ नहीं हुई है। 2009 में घोर नक्सल प्रभावित रिसगांव में नक्सलियों ने एंबुश लगाकर सर्चिंग पार्टी पर हमला कर दिया था, जिसमें 13 जवान शहीद हो गए थे।

सरेंडर्ड नक्सली ने की पुष्टि्र

- 4 जुलाई 2017 को नक्सली चंद्रभान नेताम ने आत्मसमर्पण किया था। सोमवार को मटियाबाहरा मुठभेड़ के बाद बरामद नक्सली सामानों को देखकर उसने पुष्टि की कि सत्यम गावड़े की पत्नी जानसी जिले में मौजूद है।

- चंद्रभान ने सत्यम गावड़े की कैप व स्टार को भी पहचाना। हार्डकोर नक्सली सत्यम गावड़े पर जिला पुलिस ने 5 हजार तथा राज्य शासन ने 8 लाख का इनाम रखा है, वहीं सीतानदी "एलएस सदस्य अजीत पर जिला पुलिस ने 5 हजार तथा शासन ने 5 लाख का इनाम घोषित कर रखा है। जानसी, कार्तिक उर्फ दसरु, सीमा, सेवक पर भी 5-5 हजार रूपए के इनाम पुलिस ने रखे हैं।

जिले में 9 सालों में 48 वारदातें

- जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र नगरी ब्लाक में बीते 9 सालों में 48 वारदातें सामने आई हैं। 8 जुलाई 2012 में चमेदा में कमला और सोनू की हत्या, 19 अगस्त को मासुलखोई में दिनेश और कांतू नेताम की हत्या, 14 नवंबर को चमेदा में अमरसिंह नेताम की हत्या, 2 जून 2013 को खल्लारी में सर्चिंग के दौरान असिस्टेंट कमांडर एसके दास की शहादत, 23 मार्च 2015 में आत्मसमर्पित नक्सली महादेव मंडावी की हत्या, 3 जुलाई को मुठभेड़ के दौरान जोगीबिरदो के जंगल से नक्सली जीवन नेताम की गिरफ्तारी और उसकी सूचना के आधार पर 4 जुलाई को जोगीबिरदों से चंद्रभान नेताम की गिरफ्तारी इनमें शामिल है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery