स्पोर्ट्स डेस्क.विराट कोहली इस वक्त हर फॉर्मेट में दुनिया के टॉप प्लेयर हैं। वनडे में उनकी रैंकिंग 1 है और टेस्ट में नंबर 2, वहीं टी20 में फिलहाल वो 6ठे नंबर पर हैं। वनडे और टेस्ट के हर मैच के साथ कोहली कोई न कोई रिकॉर्ड बना रहे हैं। 35 वनडे सेन्चुरी लगा चुके विराट के लिए कहा जा रहा है कि वो सचिन तेंडुलकर की 100 इंटरनेशनल सेन्चुरी का रिकॉर्ड भी आने वाले कुछ सालों में आसानी से तोड़ देंगे। वहीं, कुछ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ऐसे भी हैं, जिन्हें तोड़ पाना विराट के लिए मुश्किल लगता है। इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा हाफ सेन्चुरी......
- इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा हाफ सेन्चुरी लगाने का रिकॉर्ड अभी पूर्व इंडियन क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर के नाम है। सचिन ने टेस्ट में 68 और वनडे में 96 हाफ सेन्चुरी के साथ कुल 164 फिफ्टी लगाई हैं। वहीं, विराट इस मामले में अभी सचिन के आधे तक भी नहीं पहुंचे हैं। उन्होंने अब तक कुल 80 हाफ सेन्चुरी लगाई हैं। इसमें से 46 वनडे में, 16 टेस्ट में और 18 टी20 में हैं।
Comment Now